पश्चिम बंगाल के मालदा शहर में एक लड़की ने घर के पीछे रेंग रहा जहरीला सांप पकड़ लिया. इसके बाद सांप को वन विभाग की टीम को सौंप दिया. लोगों ने जब छात्रा के इस हौसले को देखा तो हैरान रह गए और सभी ने हिम्मत की दाद दी. दरअसल, छात्रा के पिता सर्प मित्र हैं. मोहल्ले में सांप दिखने पर लोग उन्हें बुलाने पहुंचे थे, लेकिन वे घर पर नहीं थे. इसके बाद उन्होंने बेटी को भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला मालदह थाने के मंगलबाड़ी बच्चामारी पालपारा इलाके का है. यहां रहने वाली निशा हलदर 12वीं में पढ़ती है. निशा के पिता निताई हलदर सांप प्रेमी हैं. मंगलबाड़ी इलाके में रहने वाले आनंद पाल के घर के पीछे एक जहरीला सांप रेंगता दिखा. लोगों को जब इस बारे में पता चला तो पूरे इलाके में सांप का खौफ फैल गया.
यहां देखें वीडियो
सर्प मित्र के रूप में काम करते हैं छात्रा के पिता
स्थानीय लोगों ने सांप पकड़ने के लिए निताई हलदर को बुलाने को कहा. लोग निताई को बुलाने उनके घर पहुंचे तो वह नहीं मिले. वह किसी काम से बाहर गए थे. जब निताई को पता चला तो उन्हें लगा कि अगर सांप को नहीं पकड़ा गया तो लोग खौफ की वजह से सांप को नुकसान पहुंचा सकते हैं. निताई ने सांप को बचाने के लिए अपनी बेटी निशा हलदर को भेज दिया.
काफी खोजबीन के बाद जंगल में मिला सांप
पिता के कहने पर निशा मौके पर पहुंची और काफी देर तक जंगल में सांप की खोजबीन की. अंत में निशा ने जहरीले सांप चंद्रबोरा को पकड़ लिया. निशा हलदर की सांप को पकड़ने की हिम्मत देखकर लोग हैरान रह गए.
सांप के रेस्क्यू के बाद निशा हलदर ने कहा कि मानसून के दिनों में सांप अंडे देते हैं और प्रजनन करते हैं. इसलिए इस दौरान ज्यादातर सांप बाहर ही रहते हैं. जिस सांप को पकड़ा है, वह काफी जहरीला है. हालांकि चंद्रबोरा सांप अंडे नहीं देता. निशा ने सांपों को नहीं मारने की सलाह दी.
(रिपोर्टः मिल्टन पॉल)