scorecardresearch
 

हाईवे पर आपस में भिड़ गए दो सांड, नहीं रुकी लड़ाई तो लेनी पड़ी पुलिस की मदद

मालदा के नलगोला स्टेट हाईवे पर दो आवारा सांड अचानक से आकर लड़ने लगे. इस कार वहां ट्रैफिक जाम लग गया. लोगों ने सांडों को वहां से हटाने की कोशिश की. लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस वालों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सांडों को किसी तरह वहां से हटाया.

Advertisement
X
पुलिस वालों ने रुकवाई सांडों की लड़ाई.
पुलिस वालों ने रुकवाई सांडों की लड़ाई.

पश्चिम बंगाल के मालदा में हाईवे पर बेहद अनोखा नजारा देखने को मिलना. यहां दो आवारा सांड एक दूसरे से इस कदर भिड़ गए कि लाख कोशिश के बावजूद कोई उन्हें रोक न पाया. थक-हारकर पुलिस को बुलाना पड़ गया. फिर किसी तरह पुलिस वालों ने जान जोखिम में डालकर सांडों की लड़ाई को शांत करवाया.

Advertisement

घटना नलगोला स्टेट हाईवे के बुलबुलचंडी हॉस्पिटल रोड इलाके की है. यहां बुधवार शाम को दो सांड अचानक से हाईवे के बीच आ गए. तभी दोनों एक दूसरे को सींग मारते हुए लड़ने लगे. इस कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रुक गई. कई लोग को सांडों की लड़ाई देखने के लिए आस-पास से भी आ पहुंचे.

दोनों सांड इधर लड़ रहे थे तो वहां ट्रैफिक जाम होता जा रहा था. कुछ लोगों ने सांडों की लड़ाई को शांत करवाने की कोशिश भी की. लेकिन नाकाम रहे. मशाल लेकर भी कुछ लोग आए ताकि सांड लड़ना बंद कर दें. फिर भी दोनों सांड लड़ते ही रहे. जब सांडों की लड़ाई खत्म नहीं हुई तो लोगों ने हबीबपुर थाने में फोन करके पुलिस को इसकी सूचना दी.

हबीबपुर थाने के आईसी सुबीर अपनी पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने पहले लोगों को वहां से हटाया. फिर जान जोखिम में डालकर किसी तरह सांडों को अलग किया. कुछ पुलिस वालों ने एक सांड को संभाला तो कुछ ने दूसरे से. तब जाकर सांडों की लड़ाई खत्म हुई. स्थानीय युवक बसंत मुकेश घोष ने बताया कि पुलिस वालों ने जानवरों को बिना नुकसान पहुंचाए उनकी लड़ाई शांत करवाई. इसके लिए उन लोगों ने खुद की जान जोखिम में डाल दी.

Advertisement

(मालदा से मिल्टन पॉल की रिपोर्ट)

Live TV

Advertisement
Advertisement