scorecardresearch
 

मालेगांव ब्लास्ट केस: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ NIA का एक और गवाह पलटा

मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ एक और गवाह अपने बयान से मुकर गया है. एनआईए की टीम गवाह को एमपी से मुंबई लेकर आई थी. उसने आरोप लगाया कि एनआईए से पहले जांच कर रही एटीएस ने बहुत प्रताड़ित किया था.

Advertisement
X
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फाइल फोटो)
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फाइल फोटो)

मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में एनआईए का एक और गवाह अपने बयान से पलट गया है. सुनवाई के दौरान उसने कहा 2008 में हुए ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पहचानने से इनकार कर दिया. मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गवाह को मध्य प्रदेश से मुंबई लेकर आई थी. इस मामले में अबतक 31 गवाह अपने बयान से मुकर चुके हैं. 

Advertisement

साध्वी प्रज्ञा अपने वकील के साथ मुंबई आई थीं, जब गवाह कटघरे में आया तो उसने कहा कि उसे एक बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया था, जिसे जांच अधिकारी ने पहले ही लिख लिया था. गवाह ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट की गई, उसे प्रताड़ित किया और एटीएस द्वारा बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया, जो एनआईए से पहले मामले में जांच कर रही थी. इसके साथ ही गवाह ने कहा कि उसे करीब 20 दिनों तक बंदी बनाकर रखा गया था. 

गवाह को मालेगांव ब्लास्ट मामले में ही आरोपी रामजी कलसांगरा का रिश्तेदार बताया गया. उसने एटीएस को दिए अपने बयान में कहा था कि उसने कालसांगरा को मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते देखा था और मोटरसाइकिल उसे प्रज्ञा ठाकुर ने दी थी. उस बयान के अनुसार, उसे साध्वी से भी मिलवाया गया था. 

Advertisement

हालांकि बुधवार को गवाह ने कहा कि एटीएस द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद वह घर वापस चला गया था और साल 2008 में ही इंदौर की अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी. मालेगांव ब्लास्ट मामले  में 20-22 गवाह की गवाही और बची हुई है, जिनमें से अधिकतर मामले में जांच करने वाले पुलिस अधिकारी हैं. 

मालेगांव ब्लास्ट में ये लोग हैं आरोपी 

मामले के आरोपियों में बीजेपी नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित, सुधाकर द्विवेदी, मेजर रमेश उपाध्याय (सेवानिवृत्त), अजय रहीरकर, सुधाकर द्विवेदी, सुधाकर चतुर्वेदी और समीर कुलकर्णी शामिल हैं, जो जमानत पर बाहर हैं. 

2008 में हुए धमाके में छह की हो गई थी मौत 

29 सितंबर, 2008 को मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर मालेगांव शहर में एक मस्जिद के पास बाइक से बंधा विस्फोटक फट जाने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हो गए थे. मालेगांव उत्तर महाराष्ट्र के नासिक जिले का एक सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर है. धमाके के बाद 30 सितंबर 2008 को मालेगांव के आजाद नगर पुलिस थाने में मामले दर्ज किए गए. 

 

Advertisement
Advertisement