कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आंध्र प्रदेश में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोमवार को पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि सत्ता में आने पर राज्य के गरीब परिवारों को हर महीने पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
कांग्रेस ने इस योजना का नाम 'इंदिराम्मा यूनिवर्सल बेसिक इनकम' रखा है. खड़गे ने कहा कि ये धनराशि हर परिवार की महिला के बैंक अकाउंट में सीधे जमा की जाएंगी.
खड़गे ने अनंतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी वादा किया कि अगर उनकी पार्टी चुनकर सत्ता में आती है तो वे कडापा में दुगाराजपट्टनम बंदरगाह और एक स्टील प्लांट का निर्माण कराएंगे.
उन्होंने कहा कि पार्टी क्षेत्र में विकास सुनिश्चित करने के लिए रायलसीमा और उत्तर आंध्र के लिए विशेष अनुदान पैकेज देंगे. खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमारी गारंटी मोदी की गारंटी की तरह नहीं है, कांग्रेस पार्टी जो भी वादा करती है, हम उसे पूरा करते हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दो करोड़ नौकरियों का वादा पूरा नहीं किया, हर भारतीय के बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये जामा कराने का वादा पूरा नहीं किया और किसानों की आय दोगुना करने का भी वादा पूरा नहीं किया.
खड़गे ने कहा कि जब भी हमारी पार्टी के नेताओं को आंध्र प्रदेश का विचार आता है तो वे भावुक हो जाते हैं क्योंकि ये राज्य हमारे दिल के बहुत करीब है.
खड़गे ने कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं से आंध्र प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख वाईएस शर्मिला को सशक्त करने का आह्वान किया. बता दें कि वाईएस शर्मिला इस साल जनवरी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे.