scorecardresearch
 

'कर्नाटक में लीडरशिप बदलने की तैयारी है क्या?' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया ये जवाब

मीडिया पर कटाक्ष करते हुए खड़गे ने पत्रकारों को सलाह दी कि जब भी कर्नाटक कांग्रेस के शीर्ष नेता, जिनमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री शिवकुमार, गृह मंत्री जी परमेश्वर या जरकीहोली, उनसे मिलते हैं तो आप लोग “कहानियां न बनाया करें.'

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन खड़गे ने कर्नाटक में पार्टी के नेतृत्व में बदलाव के बारे में सीधा जवाब देने से परहेज किया. उन्होंने मीडिया को अटकलें लगाने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि नेताओं का उनसे मिलना 'कोई बड़ी बात नहीं' है.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हमने ओडिशा अध्यक्ष को बदल दिया है और पिछड़े वर्ग से एक नेता को नियुक्त किया है. हमने 3-4 जगहों पर बदलाव किए हैं, और कुछ अन्य राज्यों में भी और बदलाव हो सकते हैं."

2-3  राज्यों में बदलेंगे नेतृत्व

खड़गे ने आगे कहा, "मैं कर्नाटक के बारे में विशेष रूप से बात नहीं करना चाहता क्योंकि अगर मैं ऐसा करूंगा, तो आप (मीडिया) इसे तोड़-मरोड़ कर पेश करेंगे और इसमें और मसाला डालेंगे. यही कारण है कि कोई भी आपको सच्चाई नहीं बताता, जब तक यह हम कोई फैसला नहीं ले लेते. हम एक के बाद एक बदलाव कर रहे हैं और आने वाले दिनों में 2-3 और राज्यों में नेतृत्व बदलेंगे. जिन जगहों पर पद खाली हैं, वहां हम नए पदाधिकारियों की नियुक्ति करेंगे."

यह भी पढ़ें: सिद्धारमैया के इस्‍तीफे से तो कर्नाटक कांग्रेस में आ जाएगा भूचाल | Opinion

Advertisement

कर्नाटक के लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली की हाल ही में उनसे हुई मुलाकात को केपीसीसी नेतृत्व मुद्दे से जोड़ने की अटकलों के बीच उन्होंने कहा, "मीडिया को अपनी बात कहने में ज़्यादा ज़िम्मेदारी दिखानी चाहिए. मैं AICC अध्यक्ष हूं और नेताओं का मुझसे मिलना कोई बड़ी बात नहीं है. आप लोग अटकलें लगाते रहते हैं कि जरकीहोली आए, परमेश्वर आए, शिवकुमार आए, सिद्धारमैया ने फ़ोन किया, इसमें बड़ी बात क्या है? सरकार को परेशान करने की कोशिश मत करो. हर कोई मुझसे मिलने आता है। वह (सतीश जारकीहोली) हमारे हैं और वह कर्नाटक से हैं। फोन पर तुरंत अपॉइंटमेंट मिलने की सुविधा है। क्या मैं उन्हें मना कर सकता हूं?"

मीडिया पर तंज

मीडिया पर कटाक्ष करते हुए खड़गे ने पत्रकारों को सलाह दी कि जब भी कर्नाटक कांग्रेस के शीर्ष नेता, जिनमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री शिवकुमार, गृह मंत्री जी परमेश्वर या जरकीहोली शामिल हैं, उनसे मिलते हैं तो आप लोग “कहानियां न बनाया करें. अटकलें न लगाएं और सरकार को परेशान न करें. मीडिया भ्रम पैदा कर रहा है और नेता भी उस भ्रम का हिस्सा बन रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: 'जो पार्टी चाहेगी मैं वो काम करूंगा...', कर्नाटक का अगला CM बनने के सवाल पर बोले डीके शिवकुमार

Advertisement

वहीं डीके शिवकुमार के खिलाफ बोलने वाले मंत्री राजन्ना ने बुधवार को एआईसीसी अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात की. उन्होंने मंगलवार को ही केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी. उनकी मांग है कि केपीसीसी अध्यक्ष (डीके शिवकुमार) को बदला जाए, एससी सम्मेलन की अनुमति दी जाए. आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 2020 से इस पद पर हैं, और पार्टी हलकों में उनको बदलने की अटकलें तेज हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement