भारत-मालदीव विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चीज को व्यक्तिगत रूप से लेते हैं. कर्नाटक के कलबुर्गी में पत्रकारों से बात करते हुए खड़गे ने कहा, ''नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के बाद हर चीज को निजी तौर पर ले रहे हैं.''
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमें अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखने चाहिए. हमें समय के अनुसार कार्य करना चाहिए. हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते."
दरअसल, मालदीव के युवा मंत्रालय के तीन उप मंत्री मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजूम माजिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत और पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर मालदीव के खिलाफ विवाद छिड़ गया. भारतीयों ने बड़े स्तर पर मालदीव जाने का प्लान कैंसिल कर दिया.
बता दें कि पीएम मोदी ने 2 जनवरी को केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया और कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें स्नॉर्कलिंग में हाथ आजमाने का एक 'रोमांचक अनुभव' भी शामिल था. एक्स पर पोस्ट की एक श्रृंखला में, पीएम मोदी ने सफेद समुद्र तटों, प्राचीन नीले आसमान और समुद्र की तस्वीरें साझा कीं और लोगों से लक्षद्वीप जरूर घूमने का संदेश दिया.
मालदीव घूमने जाने वाले सबसे ज्यादा भारतीय
भारत से भारी संख्या में टूरिस्ट मालदीव जाते हैं. 2023 में कुल 17 लाख 57 हजार 939 टूरिस्ट मालदीव गए थे. इनमें से सबसे ज्यादा टूरिस्टों की संख्या भारतीयों की थी. वर्ष 2023 में भारत से 2,09,198 लोग मालदीव घूमने गए. भारत के बाद सबसे ज्यादा रूस और चीन के लोग मालदीव घूमने गए. इससे पहले साल 2022 में 2.41 लाख, 2021 में 2.91 लाख और 2020 में कोरोना महामारी के दौरान भी 63000 भारतीय मालदीव घूमने के लिए गए थे.