scorecardresearch
 

राजधर्म का पालन नहीं हुआ... जब राज्यसभा में अटल को कोट कर बोले खड़गे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात मॉडल पर जमकर वार किए. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यवाही के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया और उनके बयान का जिक्र करते हुए सरकार पर वार किए.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने एक इंट्रेस्टिंग मशीन खरीदी है. मेंबर वॉशिंग मशीन. उन्होंने आरोप लगाया कि जितने भी घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपी होते हैं, उन सबको अपनी पार्टी में शामिल कराकर वॉशिंग मशीन में डालकर धो देते हैं. विपक्ष के नेता के बयान पर जगदीप धनखड़ ने उनसे बैठने के लिए कहा और ये भी कहा कि आप इस तरह आरोप नहीं लगा सकते.

Advertisement

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इसे ऑथेंटिकेट करना होगा. आज के दिन कार्यवाही के दौरान जितने भी आरोप लगाए हैं, उन सबको ऑथेंटिकेट करना होगा. इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा कर दिया. विपक्षी सदस्यों ने ये कहते हुए हंगामा कर दिया कि आप तो बोलने ही नहीं दोगे. हम आरोप लगाएंगे और सत्ता पक्ष जवाब दे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को आप देखने ही नहीं दे रहे हो.

उन्होंने कहा कि आप तो ताकतवर हैं. देखने दीजिए, क्या फर्क पड़ता है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अटल बिहारी वाजपेयी को कोट करते हुए कहा कि सांप्रदायिक दंगों ने देश की छवि खराब हुई है. क्या मुंह लेकर विदेश जाएंगे. राज धर्म का पालन नहीं हुआ. मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए. सत्ता पक्ष की ओर से इसे ऑथेंटिकेट करने की मांग की.

Advertisement

सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेता से अपने आरोप को लेकर डॉक्यूमेंट सदन पटल पर प्रस्तुत करने के लिए कहा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात की डबल इंजन सरकार पर भी तंज किया और कहा कि इंफैंट मोर्टैलिटी रेट अधिक है. कुपोषण के मामले में गुजरात 30 राज्यों में से 29वें नंबर पर है. तमाम हेल्थ इंडिकेटर्स पर गुजरात सबसे नीचे है. 700 में से सबसे नीचे के 10 जिलों में 6 जिले गुजरात के हैं.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि उनको ये बताना होगा. वे 13 साल वहां के मुख्यमंत्री रहे. नौ साल से यहां हैं. 25 साल से हुकूमत आप कर रहे हो. उन्होंने महंगाई को लेकर भी सरकार को घेरा. उनके संबोधन के दौरान सदन में विपक्ष के सदस्य ऑथेंटिकेट के नारे लगाते रहे.

Advertisement
Advertisement