राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पवर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसी बात कह दी जिस पर राज्यसभा में क्या सभापति, क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष, सभी ने खूब ठहाके लगाए. मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि ये तो हमेशा चुनावी मोड में ही रहते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीजी कल कुलबर्गा में थे. दो-दो मीटिंग की एक क्षेत्र में. मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुटकी लेते हुए कहा कि इनको मेरा ही निर्वाचन क्षेत्र मिला. खड़गे की इस बात पर पूरा सदन ठहाकों से गुंज उठा. मल्लिकार्जुन खड़गे की इस बात पर सभापति जगदीप धनखड़ ने भी हल्के अंदाज में कहा कि आज मौसम भी अच्छा है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने दलितों को मंदिर में नहीं जाने देने, पानी नहीं पीने देने को लेकर सवाल उठाए.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज कुछ मंत्री लोग दलित के घर जाकर खाना खाते हैं और फोटो लगाते हैं. अरे ये बड़ी बात है क्या. उन्होंने कहा कि जहां जाओ, हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम ही ये करते हैं. अरे देश में केवल हिंदू मुस्लिम ही हैं क्या. राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि हमारा दर्द किसी को नहीं पता चलेगा. जिसे दर्द होता है, उसे ही महसूस होता है.
उन्होंने देश में नफरत को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया कि आप सबको डराते हैं, आप इनको क्यों नहीं डराते. इनको जब ये डर लगेगा कि टिकट नहीं मिलने वाला तो ये खुद ही बैठ जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये जब देखिए तब आपने ये किया, आपने वो किया. बस यही कहते रहते हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने तंज करते हुए कहा कि बुनियाद में जो पत्थर डाले जाते हैं, वो किसी को नहीं दिखते.
मल्लिकार्जुन खड़गे के संबोधन के दौरान कई बार विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्य आमने-सामने आए. उन्होंने अपने संबोधन के अंत में जेपीसी जांच की मांग उठाई. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप मुझ पर भी जेपीसी बैठा दोगे. सभापति के इतना कहते ही फिर से हर तरफ ठहाके गूंज उठे. सदन में बैठे प्रधानमंत्री भी मुस्कराते नजर आए.