scorecardresearch
 

'बांग्लादेश बनाने की कोशिश कर रहे', कोलकाता रेप एंड मर्डर पर ममता बनर्जी का विपक्ष पर निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पूरी रात मामले की निगरानी करती रही, पीड़िता का अंतिम संस्कार होने तक मैं पुलिस के संपर्क में थी. पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कोलकाता पुलिस की सराहना की और कहा कि जांच जल्दी शुरू की गई और 12 घंटे के भीतर पहली गिरफ्तारी की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी पीड़िता के शव को ले गए और डीएनए टेस्ट, सीसीटीवी फुटेज, सैंपल परीक्षण समेत कई गहन जांच की गई.

Advertisement
X
ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी यहां बांग्लादेश बनाने की कोशिश कर रहे (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी यहां बांग्लादेश बनाने की कोशिश कर रहे (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लेडी डॉक्टर से दरिंदगी के बाद हत्या के मामले में राजनीतिक दलों पर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया है. ममता ने कहा कि लेडी डॉक्टर के परिवार के साथ खड़े होने के बजाय सीपीआई (एम) और बीजेपी सस्ती राजनीति कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि वे यहां बांग्लादेश बना सकते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं, मैं सत्ता की लालची नहीं हूं.

Advertisement

इस केस में ममता सरकार की आलोचना करने वालों पर पलटवार करते हुए सीएम ममता ने कहा कि उन्होंने पूरी रात मामले की निगरानी की और जैसे ही उन्हें इस अपराध के बारे में पता चला, तो उन्होंने पुलिस कमिश्नर और पीड़िता के माता-पिता से बात की. ममता बनर्जी ने पूछा, क्या हमने कार्रवाई नहीं की?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने क्या नहीं किया? क्या हमने कार्रवाई नहीं की? ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीड़िता के माता-पिता से कहा कि बलात्कारी को फांसी दी जाएगी और मैं इस पर कायम हूं.

'मैं पूरी रात मामले की निगरानी करती रही'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पूरी रात मामले की निगरानी करती रही, पीड़िता का अंतिम संस्कार होने तक मैं पुलिस के संपर्क में थी. पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कोलकाता पुलिस की सराहना की और कहा कि जांच जल्दी शुरू की गई और 12 घंटे के भीतर पहली गिरफ्तारी की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी पीड़िता के शव को ले गए और डीएनए टेस्ट, सीसीटीवी फुटेज, सैंपल परीक्षण समेत कई गहन जांच की गई. 

Advertisement

सीबीआई को केस सौंपने पर क्या बोलीं ममता?

ममता ने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा मामले में हस्तक्षेप करने के बाद मंगलवार को मामला सीबीआई को सौंप दिया गया. किसी भी जांच के लिए समय देने की जरूरत होती है, मैंने रविवार तक की डेडलाइन तय की थी, क्योंकि उचित जांच के बिना किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि मैं सीनियर और जूनियर डॉक्टरों दोनों का सम्मान करती हूं, मैं उचित जांच के बिना किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकती. 

'हम हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे'

केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच अपने हाथ में लेने के बारे में बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हम पूरी तरह से हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे और हम सीबीआई के साथ सहयोग कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि 'पुलिस ने पहले ही 34 लोगों को तलब किया था और सूची में और भी लोग थे, लेकिन हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप किया और मामले को सीबीआई को सौंप दिया.

17 अगस्त को मौलाली से धर्मतला तक रैली करेंगी ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया है. उन्होंने सीबीआई से अगले रविवार तक न्याय सुनिश्चित करने के लिए कहा है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह 17 अगस्त को कोलकाता में मौलाली से धर्मतला तक एक रैली करेंगी. ममता ने कहा कि मैं चाहती हूं कि आरोपियों को फांसी दी जाए. मुझे उम्मीद है कि सीबीआई अगले रविवार तक न्याय देगी. बता दें कि 12 अगस्त को ममता बनर्जी ने पुलिस को सख्त चेतावनी दी थी कि अगर पुलिस 18 अगस्त यानी रविवार तक मामले को सुलझाने में असमर्थ रही तो मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा. हालांकि पीड़िता के माता-पिता द्वारा स्वतंत्र जांच की मांग के बाद मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी.

क्या था मामला?

बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर का शव मिला था. सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात ट्रेनी डॉक्टर के साथ 8 अगस्त की रात रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसे पुलिस ने पीड़िता के परिवार को सौंपा था. इस रिपोर्ट में बताया गया कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर हुई थी. उससे पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था. आरोपी ने दो बार उसका गला घोंटा था. उसकी मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी. पुलिस ने इस केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय को अरेस्ट कर लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement