scorecardresearch
 

भारतीय न्याय संहिता और NEET के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी बंगाल सरकार, ममता बनर्जी का ऐलान

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि उनकी सरकार बंगाल विधानसभा के अगले सत्र में भारतीय न्याय संहिता और NEET के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी. बता दें कि चार सीटों पर हुए उपचुनाव में TMC ने क्लीन स्वीप कर दिया है.

Advertisement
X
बंगाल सरकार BNS और NEET के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी. (फाइल फोटो)
बंगाल सरकार BNS और NEET के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी. (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि उनकी सरकार बंगाल विधानसभा के अगले सत्र में भारतीय न्याय संहिता और NEET के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में हमने उपचुनाव में सभी 4 सीटें जीत ली हैं. ममता ने कहा कि हम इस जीत को लोगों को समर्पित करते हैं. हम इसका जश्न मनाएंगे. उन्होंने कहा कि ये जनादेश NDA के पक्ष में नहीं, बल्कि INDIA ब्लॉक के पक्ष में है.

Advertisement

बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने क्लीन स्वीप कर दिया है, उन्होंने चारों सीटें जीत ली हैं. रानाघाट दक्षिण से टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी ने बीजेपी के मनोज कुमार को हराया है. वहीं, रायगंज से टीएमसी के कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी के मानस कुमार घोष को, बागदा से टीएमसी की मधूपर्णा ठाकुर ने बीजेपी के बिनय कुमार बिस्वास को तो सुप्ति पांडे ने उत्तरी कोलकाता में मानिकतला में जीत हासिल की है. चारों विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था.

भाजपा ने सभी 4 सीटों पर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि वाम-कांग्रेस गठबंधन तीसरे स्थान पर रहा और दो विधानसभा क्षेत्रों में उसकी जमानत जब्त हो गई. 

बता दें कि बंगाल की बागदा विधानसभा सीट से टीएमसी की राज्यसभा सांसद और मटुआ समुदाय की नेता ममताबाला ठाकुर की बेटी 25 वर्षीय मधुपर्णा ठाकुर ने 33,445 वोटों से बीजेपी के बिनय कुमार बिस्वास को हराया. मतुआ समुदाय की महत्वपूर्ण उपस्थिति वाली दूसरी सीट रानाघाट दक्षिण भी भाजपा से छिन गई है. इस सीट पर मुकुट मणि अधिकारी ने 39048 वोटों से जीत हासिल की है, उन्होंने बीजेपी के मनोज कुमार बिस्वास को हराया है. बता दें कि टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी ने 2021 में भाजपा के टिकट पर सीट जीती थी.

वहीं, TMC उम्मीदवार सुप्ति पांडे ने मानिकतला में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के कल्याण चौबे को 62,312 मतों के रिकॉर्ड अंतर से हराया. उधर, उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में कृष्ण कल्याणी ने भाजपा के मानस कुमार घोष को 50,077 वोटों के अंतर से मात दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement