पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को कोलकाता में जैन समाज द्वारा विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ संशोधन विधेयक को जिम्मेदार ठहराया और भारतीय जनता पार्टी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं अपने सभी जैन धर्मावलंबियों के लिए शांति और प्रेम की प्रार्थना करती हूं. हम जियो और जीने दो की राह पर चलना चाहते हैं. यही भगवान महावीर का मंत्र था.'
उन्होंने कहा, 'मैंने देखा कि आपने सबको बुलाया है. अगर आप एकता नहीं चाहते तो आज हर धर्म के दोस्त यहां क्यों मौजूद होते. यह एक अनोखी जोड़ी है, यही भारत है. हर राज्य की अपनी भाषा, खान-पान, संस्कृति होती है, हम सभी परंपराओं का सम्मान करते हैं.' उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'मेरा संदेश है कि देश को बांटना नहीं है. बांटने से देश की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा.
मेरी पॉलिसी है खुद भी जियो और शांति से सबको जीने दो. मुझे बदनाम करते हैं, कहते हैं हिंदू धर्म को मैं प्रोटेक्शन नहीं देती हूं. कौन कहता है. मैं पूछती हूं कौन से प्रोग्राम को मैंने रोका है. यहां माइनॉरिटी से लेकर सभी समुदाय आराम से अपना धर्म पालन करते हैं, यही बंगाल है.'
यह भी पढ़ें: कल्याण, कीर्ति और 'इंटरनेशनल लेडी'... आपस में क्यों भिड़ गए TMC के 2 सांसद, सीएम ममता नाराज
बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे विभाजन हो
ममता बनर्जी ने कहा, 'वे मुझसे पूछते हैं कि मैं हर धर्म के कार्यक्रम में क्यों जाता हूं? मैं कहती हूं, मैं जाऊंगी, चाहे आप मुझे गोली मार दो, मैं तब भी जाऊंगी. भले ही आप मुझे मार दें, लेकिन आप मुझे रोक नहीं सकते, मैं हर धर्म, हर त्यौहार में हिस्सा लूंगी. मैं हमेशा एकता के लिए बोलूंगी. हम बंगाल में सभी भाषाएँं सीखते और सिखाते हैं. दक्षिण भारतीय भाषाओं को छोड़कर, मैं सभी भाषाएं समझती हूं. मेरा विश्वास करो, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे विभाजन हो.'
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, 'बंगाल में 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं, मैं क्या करूं? उन्हें बाहर निकाल दूं? मैंने देश का बंटवारा नहीं किया, मैं बंटवारे के बाद पैदा हुई हूं. मुझे यहां सभी की रक्षा करनी होगी. किसी के भड़काने में मत आना, जब तक दीदी हैं, वो आप सबका ख्याल रखेंगी. चलो हम सब एकजुट होकर विभाजन पैदा करने वालों के साथ लड़ें. मैं अल्पसंख्यक समुदाय से कुछ कहना चाहती हूं. मुझे पता है कि वक्फ बिल की वजह से आप आहत हैं. लेकिन भरोसा रखें, हम बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलने देंगे.'
हमें 30% अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलना होगा
उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के धार्मिक उत्पीड़न का जिक्र करते हुए कहा, 'सभी को एकजुट रहना चाहिए. बांग्लादेश की स्थिति देखिए. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. हम क्या कर सकते हैं, हमें 30% को साथ लेकर चलना होगा. बांग्लादेश हमने नहीं बनाया, हमारे पूर्वजों ने बनाया. लेकिन अब हमें अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलना होगा, याद रखें दीदी आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी.' बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी. जंगीपुर में प्रदर्शनकारियों के एक समूह की पुलिस से झड़प हुई. उपद्रवियों ने पथराव किया और पुलिस वाहनों को आग लगा दी.
अधिकारियों के अनुसार, इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है. किसी भी गलत सूचना के प्रसार से बचने के लिए जंगीपुर उप-मंडल में इंटरनेट कनेक्टिविटी निलंबित रखी गई है. जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. निषेधाज्ञा लागू है और यह 10 अप्रैल (गुरुवार) शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. पश्चिम बंगाल पुलिस ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सामान्य हो गया है. हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गलत सूचना फैलाने की कोशिश करने वालों, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें.'