scorecardresearch
 

'बेईमान और अहंकारी हैं ममता, सोनिया भीख नहीं मांगेंगी', INDIA ब्लॉक की बैठक से पहले अधीर रंजन का जोरदार हमला

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमला किया है. मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वह (mamata) महिला कितनी बेईमान है, कितनी अहंकारी है कि जिन लोगों ने उसे राजनीति में खड़ा किया, वे उन लोगों को अहंकार दिखाती हैं.

Advertisement
X
सोनिया गांधी ममता बनर्जी से भीख नहीं मागेंगी- अधीर रंजन चौधरी
सोनिया गांधी ममता बनर्जी से भीख नहीं मागेंगी- अधीर रंजन चौधरी

एक तरफ INDIA ब्लॉक में सीटों के बंटवारे को लेकर बैठकें हो रही हैं तो दूसरी तरफ नेता आपस में ही एक दूसरे पर हमलावर भी हैं. आज होने वाली INDIA ब्लॉक के नेताओं की बैठक, जिसमें टीएमसी शामिल नहीं हो रही है, से पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया है. अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को बेईमान और अहंकारी तक कह दिया.

Advertisement

ममता बनर्जी पर किया तीखा हमला

पश्चिम बंगाल में मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'ये महिला (ममता बनर्जी) राजीव गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में नेता बनीं. वह (ममता) महिला कितनी बेईमान है, कितनी अहंकारी हैं कि जिन लोगों ने उसे राजनीति में खड़ा किया, वे उन लोगों को अहंकार दिखाती हैं. '

अधीर रंजन चौधरी यहीं नहीं रूके, उन्होने आगे कहा, 'सोनिया गांधी आपसे भीख नहीं मांगेंगी. आपका अहंकार एक दिन टूट जाएगा. आप मोदी को धोखा नहीं देना चाहती हैं इसलिए आप सीट शेयरिंग पर समझौता नहीं चाहती. BJP हिन्दुत्व की राजनीति करेगी और आप हिन्दुत्व रोकने की. आपकी सांठगांठ हो चुकी है. मोदी अयोध्या का कीर्तन गा रहे हैं और ममता गंगासागर का कीर्तन. क्या अयोध्या और गंगासागर पहले नहीं थे?'

इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया. उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला किया और कहा कि क्या पीएम मोदी ने हिंदू वोटों का ठेका ले रखा है?

Advertisement

ममता को लेकर पहले भी कह चुके हैं ये बात

यह पहली बार नहीं है जब अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर हमला किया है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था, 'पता नहीं किसने ममता से भीख मांगी है. हमने तो कोई भीख नहीं मांगी. ममता खुद ही कह रही हैं कि वो गठबंधन चाहती हैं. हमें ममता की दया की कोई जरूरत नहीं है. हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं. दरअसल ममता गठबंधन ही नहीं चाहती हैं.  उन्होंने तंज कसा और कहा, ममता तो मोदी की सेवा में लगी हुई हैं.'

आज ही है INDIA  ब्लॉक की बैठक

आपको बता दें कि आज ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (INDIA) के घटक दलों की आज एक अहम बैठक हो रही है. इसमें गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और इस गठजोड़ का संयोजक नियुक्त करने को लेकर चर्चा की जाएगी. लेकिन इस बैठक में टीएमसी शामिल नहीं हो रही है. टीएमसी ने क पार्टी को शुक्रवार शाम को इस बैठक के बारे में सूचित किया गया था और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के पहले से ही कुछ निर्धारित कार्यक्रम हैं जिसके कारण वह इसमें शामिल नहीं हो सकती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement