scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए 10 सदस्यीय टीम गठित

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए DIG रैंक की महिला IPS अधिकारी की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय टीम बनाई है. टीम संदेशखाली का दौरा करेगी और उन महिलाओं से बात करेगी जिन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए DIG रैंक की महिला IPS अधिकारी की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय टीम बनाई है. टीम संदेशखाली का दौरा करेगी और उन महिलाओं से बात करेगी जिन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया.

Advertisement

ममता सरकार ने कभी गुंडों पर कार्रवाई नहीं की
संदेशखाली मुद्दे पर स्मृति ईरानी ने कहा कि संदेशखाली की हिंदू महिलाएं मदद मांग रही हैं. टीएमसी नेता शेख शाहजहां कहां हैं. ममता और उनकी सरकार ने लोगों ने कभी उन गुंडों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. ईरानी का दावा है कि महिलाओं के साथ हुए अत्याचार पर पुलिसकर्मी भी मूक बने रहे.

यह भी पढ़ें: संदेशखाली के मुद्दे पर बंगाल विधानसभा में हंगामा, सुवेंदु अधिकारी समेत 6 भाजपा विधायक सस्पेंड

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी हिंदू के नरसंहार के लिए जानी जाती हैं. वे हिंदू महिला के बलात्कार की अब इजाजत देती हैं. सभी पूछ रहे हैं कि शेख शाहजहां कहा हैं. बंगाल में ED के अधिकारियों पर पथराव किया जाता है.

'TMC के लोग घर घर जाकर महिलओं को छेड़ते हैं'  
स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल में संदेशखाली में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन महिलाओं ने पत्रकारों से गुहार लगाते हुए कहा कि TMC के लोग घर घर जाकर कहते हैं कि कौन सी बहु सुंदर है और कम उम्र की है. उनके पति को कहा जाता कि अब उनका इनपर कोई अधिकार नहीं है. जब तक इन गुंडों का मन नहीं भरता था तब तक इनको रिहा नहीं किया जाता था.

Advertisement

टीएमसी नेता शेख शाहजहां के खिलाफ सड़क पर महिलाएं 
संदेशखाली में हाल के दिनों में स्थानीय टीएमसी नेता शेख शाहजहां के विरोध में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है. महिलाओं ने शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों पर जबरन अपनी जमीनें हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. संदेशखाली के दो ब्लॉकों की 16 पंचायतों में धारा 144 लागू कर दी गई है. सामान्य स्थिति बहाल होने तक उस क्षेत्र में इंटरनेट के इस्तेमाल पर भी अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement