पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. ममता बनर्जी ने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य और सफलता की कामना की है. उन्होंने ट्वीट किया, ''माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70वें जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. मैं आगामी वर्षों में उनके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करती हूं.'' इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी थैंक्यू ममता दीदी वाला ट्वीट किया है.
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'बहुत-बहुत शुक्रिया ममता दीदी. आपको महालया की शुभकामनाएं.'
My greetings to the Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji on his 70th Birthday. I wish him a healthy and successful year ahead.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 17, 2020
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 70 साल के हो गए हैं. देशभर में भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है. साथ ही गुरुवार सुबह से ही प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी.
अमित शाह ने लिखा कि दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुंचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री को बधाई दी, उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की बधाई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से देश को काफी फायदा हुआ है. वो लगातार गरीबों के लिए काम कर रहे हैं, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी. योगी ने लिखा कि अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की कृपा से आप, इसी प्रकार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए मां भारती को गौरवभूषित करते रहें. दीर्घायुरारोग्यमस्तु. सुयश: भवतु.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है. मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें.