पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद तृणमूल कांग्रेस अन्य राज्यों में अपने पैर पसारने की तैयारी कर रही है. त्रिपुरा से गोवा तक, पार्टी चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. इस बीच, कांग्रेस नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर हमला बोला है. चौधरी ने ममता बनर्जी को पीएम मोदी का मिडलमैन तक बता दिया. इसके बाद अटकलें लगने लगी हैं कि कुछ समय पहले तक साथ दिखने वाली कांग्रेस-टीएमसी के रिश्तों में क्या खटास आ गई है?
ममता बनर्जी को घेरते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''ममता बनर्जी कांग्रेस का विरोध करके बीजेपी को मदद पहुंचा रही हैं. वह पीएम मोदी की मिडलमैन बन रही हैं. ऐसा लग रहा है कि उन्होंने तय कर लिया है कि दिल्ली आपकी और कोलकाता हमारा. अगर ऐसा नहीं होता तो वह कांग्रेस के लिए ऐसी बेकार चीजें नहीं बोलतीं.''
मालूम हो कि कांग्रेस और टीएमसी राष्ट्रीय स्तर पर तो साथ नजर आते रहे हैं, लेकिन बंगाल की राजनीति में दोनों एक-दूसरे का विरोध करते रहे हैं. बंगाल का चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नई दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुई थीं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. हालांकि, पार्टी के नेता कांग्रेस पर हमला बोलने से नहीं चूक रहे हैं.
Mamata Banerjee is helping BJP by opposing Congress. She is becoming a middleman of PM Modi. Looks like they had an agreement that 'Delhi yours, Kolkata ours' otherwise she wouldn't have spoken useless things about Congress: Adhir Ranjan Chowdhury, Congress leader, in Delhi pic.twitter.com/2EbEbusbBz
— ANI (@ANI) October 24, 2021
कांग्रेस को वोट देना मत की बर्बादी करने जैसा: अभिषेक बनर्जी
बंगाल के उप-चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए बीते दिन ही ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने कांग्रेस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को वोट करना अपना मत बर्बाद करने जैसा है. साउथ 24 परगना में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ''कांग्रेस और टीएमसी के बीच में जो अहम अंतर है, वह यह है कि टीएमसी पिछले कई सालों से बीजेपी को चुनाव में हरा रही है, जबकि कांग्रेस भाजपा से लगातार चुनाव हार रही है. कांग्रेस को वोट देना अपने मत को बर्बाद करने जैसा होगा.''
गोवा में बीजेपी को हराने की कोशिश में TMC
अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने कमर कस ली है. ममता बनर्जी खुद गोवा के दौरे पर जा रही हैं और पार्टी बीजेपी को हराने की कोशिश में लग गई है. ममता 28 अक्टूबर को गोवा पहुंचेंगी. इससे पहले ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी से भारतीय जनता पार्टी और उसके विभाजनकारी एजेंडे को हराने के लिए एकजुट होने का आह्रान करती हूं. गोवा के लोगों ने पिछले 10 साल में काफी कुछ झेला है. हम गोवा में नई सरकार बनाकर एक नई सुबह की शुरुआत करेंगे.