scorecardresearch
 

Ram Mandir in Bengal: 'रामनवमी पर नंदीग्राम में राम मंदिर की नींव रखी जाएगी', ममता के नहले पर सुवेंदु का दहला...

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी पारा चढ़ने लगा है. बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीतिक लड़ाई बढ़ती जा रही है, खासकर धार्मिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर. दोनों पार्टियां चुनाव से पहले खुद को आक्रामक तरीके से पेश कर रही हैं. 

Advertisement
X
सुवेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी
सुवेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में राम नवमी के आयोजन को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांति से रामनवमी मनाने का आह्वान किया है, जिस पर बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल में राम मंदिर बनाने का ऐलान किया है.

Advertisement

सीएम बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार क्या कर रही है? वह एक ऐसे धर्म का पालन कर रहे हैं, जो विवेकानंद का धर्म नहीं है. क्या वे दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं? रामनवमी आ रही है. ईद अभी हुई है. मैं चाहती हूं कि रामनवमी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए. मैं चाहती हूं कि वाम-राम (वामपंथी-बीजेपी) इकट्ठे हो जाएं. मैं सभी धर्मों से शांति बनाए रखने की अपील करती हीं. दंगे नहीं भड़काएं. हम विवेकानंद और वेदों को फॉलो करेंगे ना कि जुमला पार्टी को. 

ममता बनर्जी की शांति की अपील पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में कुछ नहीं होने वाला. ममता के शांति के लड़ाकों ने जो 2023 की रामनवमी पर जगह-जगह जुलूस पर हमला किया था. ममता को उनको संभालना चाहिए. हिंदू समाज दंगे नहीं करता है. हिंदू लोगों ने सोच लिया है कि रामनवमी पर घर से निकलकर सड़क पर जय श्रीराम के नारे लगाने हैं. उस दिन हर हिंदू ध्वज उठाएगा. हर गाड़ी पर हिंदू भगवा झंडा लगाकर सड़क पर घूमा जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि  रामनवमी पर नंदीग्राम में राम मंदिर की नींव रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या की तरह नंदीग्राम में भी भव्य राम मंदिर बनेगा और इसकी नींव 6 अप्रैल को राम नवमी के दिन रखी जाएगी. यह मंदिर लगभग 1.5 एकड़ की जमीन पर बनेगा. 

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मंदिर अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा. नंदीग्राम पर बनने वाला राम मंदिर बंगाल का सबसे बड़ा राम मंदिर होगा और भगवान राम के प्रति राज्य के हिंदू भक्तों की भक्ति को दर्शाएगा. 

रामनवमी पर बंगाल में 20 हजार से अधिक जुलूस

इससे पहले सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हम पिछले साल की तरह रामनवमी मनाएंगे. इस बार रामनवमी महाकुंभ वर्ष के साथ मेल खा रहा है. यह एक गौरवशाली वर्ष है. हम इसका बड़ा जश्न मनाएंगे. पुलिस को बताएंगे कि वे ममता के जाल में न फंसें, वरना उन्हें जवाब देना होगा. आपके पास जय श्रीराम के नारे को चुप कराने की ताकत नहीं है. सभी आएंगे और रैलियों में शामिल होंगे.

सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि लाखों हिंदू रामनवमी की शोभा यात्राओं में शामिल होंगे. रोक सको तो रोक लो. हिंदू भारत पर राज करेंगे और जो बंगाल में हिंदुओं का ख्याल रखेगा वही बंगाल पर राज करेगा. सभी हिंदुओं को झंडे और माथे पर टीका लगाकर रैलियों में भाग लेना चाहिए. कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. अगर ममता बनर्जी सत्ता में रहीं तो राज्य की स्थिति बांग्लादेश जैसी हो जाएगी. उनके शासन के अब गिने-चुने दिन रह गए हैं. हिंदू अब एक समुदाय के प्रति उनके खुलेआम तुष्टीकरण और रामनवमी उत्सव को कुचलने के प्रयासों को स्वीकार नहीं करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा था कि 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर राज्य भर में 20,000 से अधिक जुलूस निकाले जाएंगे, जिसमें अनुमानित रूप से एक करोड़ हिंदू भाग लेंगे. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि राज्य में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों जैसी हैं. बीजेपी नेता ने दावा किया, 'पिछली दुर्गा पूजा के दौरान राज्य में हिंदू समुदाय के कई पूजा स्थलों पर तोड़फोड़ की गई थी. ऐसी घटनाओं के पीछे जिहादी तत्व हैं और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कुछ नेता उन्हें सहायता और बढ़ावा दे रहे हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी पारा चढ़ने लगा है. बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीतिक लड़ाई बढ़ती जा रही है, खासकर धार्मिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर. दोनों पार्टियां चुनाव से पहले खुद को आक्रामक तरीके से पेश कर रही हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement