पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता में टीएमसी महिला विंग की रैली को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि बंगाल ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां महिलाएं सुरक्षित हैं. संदेशखाली का जिक्र करते हुए हुए ममता बनर्जी ने कहा कि संदेशखाली को लेकर कई लोगों ने गलत सूचनाएं साझा की और यदि कोई अत्याचार हुआ है तो हमने एक्शन लिया, यहां तक हमने टीएमसी नेताओं तक को नहीं छोड़ा और उन्हें गिरफ्तार किया.
इस बीच संदेशकाली की महिलाओं ने ममता बनर्जी से मुलाकात की और उनका दावा है कि शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद हालात बेहतर हुए हैं. ममता बनर्जी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वहां शांति कायम रहेगी.
बीजेपी पर तीखा हमला
बीजेपी पर हमला करते हुए ममता ने कहा, 'बीजेपी का एक ही काम है, ईडी और सीबीआई को लाओ , नेताओं को गिरफ्तार करो और चुनाव जीतो, बंगाल पर इतना गुस्सा क्यों? जीत सकते हो तो बदनामी क्यों करते हो? बीजेपी नेताओं ने कल कहा था कि बंगाल में महिलाओं को सबसे ज्यादा अत्याचार का सामना करना पड़ता है. मैं इसे चुनौती देती हूं, बंगाल सबसे ज्यादा सुरक्षित है. जब मणिपुर में मणिपुर से महिलाओं की भयावह तस्वीर सामने आ रही थी तो तो आप कहां थे? पिंटू बाबू इतना क्यों गुस्सा?'
यह भी पढ़ें: बंगाल में सियासत तेज... संदेशखाली में BJP नेताओं को नहीं मिली एंट्री, ममता बनर्जी का पैदल मार्च शुरू
पीएम पर निशाना
ममता यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे कहा, 'आप नारी सम्मान की बात करते हैं, आपकी पार्टी के सांसद ने एक पहलवानों से छेड़छाड़ की और फिर आप उसे एसोसिएशन का अध्यक्ष बना देते हैं? आपको शर्म नहीं आती?' ममता ने बिना नाम लिए जस्टिस गांगुली पर निशाना साधा और जस्टिस गांगुली पर सैकड़ों अभ्यर्थियों की नौकरियां बर्खास्त करने का आरोप लगाया.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'कल आप यहां आए और लेक्चर दिया कि यहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, मैं पूछना चाहती हूं- आपको बंगाल से इतनी नफरत और गुस्सा आता है? आपको शर्म आनी चाहिए कि मणिपुर में हमारी बेटियों के साथ बलात्कार किया गया और उन्हें जला दिया गया. उत्तर प्रदेश में वीभत्स बलात्कार हो रहे हैं.'
ममता यहीं नहीं रूकी, उन्होंने आगे कहा, 'बिलकिस के बारे में भूल गए? कई जगहों पर अनेक महिलाओं को आपके हाथों अत्याचारों का सामना करना पड़ा है. मुझे खुशी है कि बंगाल में महिलाएं बोलती हैं. आपने कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक में अपनी तस्वीरें लगाईं. हम एनआरसी लागू नहीं होने देंगे, आधार कार्ड रद्द नहीं होने देंगे... पिंटू बाबू को गुस्सा क्यों आता है? बीजेपी पिंटू बाबू है, मैं खुश हूं कि नकाब उतर गया है.
यह भी पढ़ें: Lunch Break: 'संदेशखाली में घोर पाप हुआ', पीएम मोदी ने ममता सरकार को जमकर घेरा
जस्टिस गांगुली का किया जिक्र
जस्टिस गांगुली पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'जज की सीट पर बैठकर वह कहते हैं कि वह बीजेपी में शामिल होंगे? लोगों को मिलेगा न्याय? मैं जज पर तो नहीं बोल सकती लेकिन जजमेंट पर बोल सकती हूं.' तापस रॉय का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी के वाशिंग पाउडर में धुलकर कुछ लोग साफ हो रहे हैं.
ईडी की एक छापेमारी के बाद कुछ लोग डर रहे हैं और बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. सभी मेट्रो परियोजनाओं की योजना मेरे कार्यकाल के दौरान बनाई गई थी. हम योजना बनाते हैं और वह आते हैं और उनका उद्घाटन करते हैं.ईवीएम का जिक्र करते हुए ममता ने कहा, वे ईवीएम मशीनों में चिप लगा रहे हैं, सावधान रहें.