देश में जल्द होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले सियासी समीकरण बनते-बिगड़ते नजर आ रहे हैं. इस बीच खबर है कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) उत्तर प्रदेश में एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में टीएमसी को यूपी की चंदौली सीट देने पर सहमत हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पोते राजेशपति त्रिपाठी टीएमसी के टिकट पर चंदौली सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
बता दें कि त्रिपाठी अपने बेटे के साथ 2021 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.