scorecardresearch
 

कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के 23 साल बाद फिर अध्यक्ष बने, 377 वोटों से जीता चुनाव

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में सिब्बल को कुल 2350 में से 1066 वोट मिले हैं जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय 689 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. 

Advertisement
X
कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष पद  का चुनाव जीत लिया है. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से हराकर एससीबीए के अध्यक्ष चुने गए हैं. 

Advertisement

सिब्बल ने लगभग दो दशक के बाद यह चुनाव लड़ा था. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 377 वोटों के भारी मतों से हरा दिया है. उनकी इस जीत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें लोकतंत्र के लिए लड़ाई जारी रखने को कहा है.  

बनर्जी ने कहा कि भारी मतों से सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने जाने पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को बधाई. हम सबकी मदद से इस महत्वपूर्ण संस्था में आपकी जीत से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. हम सभी के लिए लोकतंत्र के लिए अपनी इस जंग को जारी रखें. 

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस जीत पर कपिल सिब्बल को बधाई देते हुए कहा कि बधाई सर, बहुत ही बेहतरीन खबर है. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि कपिल सिब्बल भारी मतों से सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं. ये उदार, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और प्रगतिशील ताकतों की बड़ जीत है. निवर्तमान प्रधानमंत्री के शब्दों में कहें तो ये राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही होने वाले बदलावों का एक ट्रेलर है. 

Advertisement

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में सिब्बल को कुल 2350 में से 1066 वोट मिले हैं जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय 689 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. बता दें कि कपिल सिब्बल दो दशक बाद इस चुनाव में उतरे थे. इससे पहले वह 1995, 1997 और 2001 में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement