पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के बाद सियासत गरमाई हुई है. हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. सीएम ममता ने कहा, रामनवमी का जुलूस रैली नहीं रोकेंगे, लेकिन अगर किसी मुस्लिम के घर हमला हुआ तो एक्शन जरूर लेंगे. बता दें कि हिंसा मामले में 41 लोग गिरफ्तार हुए हैं.
वायरल हो रहे हैं हिंसा के वीडियो
पं. बंगाल में रामनवमी के मौके पर हावड़ा और उत्तरी दिनाजपुर जिले में गुरुवार को शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प हुई थी. इसके अलावा इस्लामपुर शहर के डालखोला में भी हिंसा की घटना सामने आई है. हावड़ा के शिबपुर में दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें घर की छतों से कुछ लोग शोभायात्रा पर पत्थर फेंकते दिख रहे हैं. इसके बाद शोभायात्रा में शामिल भीड़ ने भी पत्थर फेंके. भीड़ ने आसपास के वाहनों और दुकानों में आगजनी की. शिबपुर में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली थी.
ममता ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. सीएम ममता ने कहा, वे सांप्रदायिक दंगों के लिए राज्य के बाहर से गुंडे बुलाते रहे हैं. उनके जुलूसों को किसी ने नहीं रोका लेकिन उन्हें तलवारें और बुलडोजर लेकर मार्च करने का अधिकार नहीं है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि रामनवमी का जुलूस रैली नहीं रोकेंगे, लेकिन अगर किसी मुस्लिम के घर हमला हुआ तो एक्शन जरूर लेंगे. ममता ने कहा कि जरूरत पड़ी तो पीएम आवास के बाहर भी धरना दूंगी.
बीजेपी ने हिंसा के लिए बनाया प्लान: सीएम ममता
आजतक से बातचीत में सीएम ने कहा कि मैं बीते 72 घंटे से लोगों से जन प्रतिनिधियों से अपील कर रही हूं कि प्लीज शांति बनाए रखें. आप जो भी जुलूस रैली निकालना चाहते हैं, शांति से निकालिए. हमें कोई समस्या नहीं है. इसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस हिंसा को प्लान किया. वह पिछले एक महीने से इस पर काम कर रही थी. हिंसा के लिए लोगों को घर के बाहर बुलाया गया था.
41 लोग हुए गिरफ्तार
इन सब मामले में 41 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जहां तक बीजेपी का सवाल है तो विपक्ष एकजुट होकर लड़े. विपक्ष साथ आए तो कौन नेता महत्वपूर्ण नहीं हैं. सभी एकजुट होकर लड़ेंगे.