scorecardresearch
 

Sealdah Metro के उद्घाटन में नहीं जाएंगी CM ममता, देर से न्योते पर भड़की TMC, स्मृति ईरानी हैं चीफ गेस्ट

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सियालदह मेट्रो के उद्घाटन पर नहीं जाएंगी. दरअसल, टीएमसी का आरोप है कि ममता को निमंत्रण नहीं दिया गया था. टीएमसी के हंगामे के बाद उन्हें रविवार रात को न्योता दिया गया है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी/स्मृति ईरानी (File Photo)
ममता बनर्जी/स्मृति ईरानी (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीएमसी का आरोप- हंगामे के बाद भेजा निमंत्रण
  • ममता 3 दिन के उत्तर बंगाल दौरे पर निकल गईं

पश्चिम बंगाल के सियालदह में होने जा रहे मेट्रो (Sealdah Metro) के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद नहीं रहेंगी. बता दें कि ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आरोप लगाया है कि सीएम ममता को इस कार्यक्रम का निमंत्रित नहीं किया गया था. टीएमसी के आलोचना करने के बाद रेलवे ने रविवार रात सीएम आवास पर न्योता भेजा है.

Advertisement

बता दें कि न्योते पर बंगाल सीएम का नाम भी नहीं लिखा गया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चीफ गेस्ट होंगी. कार्यक्रम से पहले सोमवार को ममता 3 दिन के उत्तर बंगाल दौरे पर निकल गईं हैं. 

बड़ी संख्या में यात्रियों के दबाव को संभालने के लिए सियालदह मेट्रो स्टेशन में तीन प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं. दोनों तरफ स्क्रीन भी लगाई गई हैं. भीड़ से निपटने के लिए सियालदह मेट्रो में डबल डिस्चार्ज प्लेटफॉर्म हैं. सियालदह मेट्रो स्टेशन में 9 अलग-अलग सीढ़ियां, 18 एस्केलेटर और कुल 26 टिकट काउंटर बनाए गए हैं. अक्षम लोगों के लिए कई विशेष लिफ्ट बनाई गई हैं.

हादसा

मेट्रो में मिलेंगे लोकल ट्रेन के भी टिकट

लोकल ट्रेनों के यात्रियों के सीधे मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने की व्यवस्था भी की गई है. लोकल ट्रेन के टिकट सियालदह मेट्रो स्टेशन परिसर से भी खरीदे जा सकते हैं. सियालदह से मेट्रो लेने पर न्यूनतम किराया 10 रुपए है. सियालदह के दोनों ओर के अगले स्टेशन की दूरी 2 किमी से अधिक है, इसलिए न्यूनतम किराया 5 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया है.

Advertisement

हादसा

रोजाना 100 ट्रेनें चलाने की योजना

सियालदह मेट्रो स्टेशन से फुलबगन स्टेशन की दूरी 2.33 किमी और एस्प्लेनेड से दूरी 2.45 किमी है. ईस्ट-वेस्ट मेट्रो व्यस्त समय के दौरान हर 10 मिनट में उपलब्ध रहेगी. अन्य समय में मेट्रो दिन भर में 12 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी. कोलकाता मेट्रो रेल के सूत्रों के मुताबिक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो पर रोजाना कुल 100 ट्रेनें चलाने की योजना है.

Advertisement
Advertisement