पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेटिंग सोसाइटी कार्यक्रम को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया, बंगाल गृह मंत्रालय ने इसकी सूचना दी है. बनर्जी को आज दोपहर को ऑक्सफोर्ड यूनियन की बहस करने वाले समाज को संबोधित करना था. GoWB का कहना है कि आयोजकों ने अचानक कार्यक्रम स्थगित करने और कार्यक्रम को फिर से निर्धारित करने की बात कही है.
आज (बुधवार) दोपहर करीब 2.30 बजे ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेट को संबोधित करेंगी. वह इस मंच को संबोधित करने वाली पहली भारतीय महिला नेता और प्रशासनिक प्रमुख हैं. गृह विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि माननीय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आज दोपहर ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेटिंग सोसाइटी को संबोधित करना था, आयोजकों ने अंतिम समय पर कार्यक्रम को स्थगित करने और फिर से निर्धारित करने की मांग की.
कुछ अप्रत्याशित समस्याओं का हवाला देते हुए आयोजकों ने टेलीफोन कर कार्यक्रम रद्द करने की बात कही. ऑक्सफोर्ड यूनियन के साथ कार्यक्रम आज रद्द कर दिया गया है. ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसायटी, जिसे आमतौर पर ऑक्सफोर्ड यूनियन के रूप में जाना जाता है, इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड शहर में एक डिबेट करने वाला समाज है, जिसकी सदस्यता मुख्य रूप से ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय से ली गई है.
1823 में स्थापित, यह ब्रिटेन की सबसे पुरानी विश्वविद्यालय यूनियनों में से एक है. ऑक्सफोर्ड यूनियन विश्वविद्यालय से स्वतंत्र रूप से मौजूद है और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय छात्र संघ से अलग है.
ऑक्सफोर्ड यूनियन में राजनीति, शिक्षा और लोकप्रिय संस्कृति में दुनिया के कुछ सबसे प्रमुख व्यक्तियों की मेजबानी करने की परंपरा है, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन, जिमी कार्टर, रिचर्ड निक्सन और बिल क्लिंटन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल, मार्गरेट थैचर, डेविड कैमरन और थेरेसा मे, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान, कार्यकर्ता मैल्कम एक्स, दलाई लामा और मदर टेरेसा, अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन, संगीतकार सर एल्टन जॉन और माइकल जैक्सन, और खिलाड़ी डिएगो माराडोना और मैनी पैकियाओ का नाम शामिल है.