चंद्रयान 3 चांद की सतह पर पहुंचा तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. चंद्रयान 3 जब चांद की सतह के बहुत करीब पहुंच गया था तो करोड़ों लोगों की धड़कने तेज हो गई थीं. इसरों के वैज्ञानिक, पीएम मोदी सहित पूरे भारत देश के साथ-साथ दूसरे देशों की भी नजर चंद्रयान 3 पर टिकी हुई थीं. जैसे ही चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग हुई तो सभी ने चैन की सांस ली. इसके बाद बधाई देने का दौरान शुरू हुआ.
पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के अन्य नेता, कांग्रेस के नेता सहित दूसरी पार्टियों के जुड़े लोगों ने ISRO की इस उपलब्धि पर बधाई दीं. वहीं, आजतक ने चंद्रयान 3 के सफलता पूर्वक चांद पर लैंडिंग करने को लेकर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से बात की तो उन्होंने जो जबाव दिया वह हैरान करने वाला निकला. अब उनके बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, आजतक ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया कि 'चंद्रयान 3 की लैंडिंग है, एक बहुत बड़ा मिशन सफल होने के कगार पर है, इससे अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत कितना आगे बढ़ेगा? इसके जबाव में राजभर ने कहा, ''मैं सबसे पहले भारत के उन वैज्ञानिकों के धन्यवाद देता हूं कि दिन-प्रतिदिन रिसर्च करके एक नई खोज कर रहे हैं. चंद्रयान 3 के लिए हम उनको बधाई देते हैं. चंद्रयान 3 के सकुशल धरती पर आने का जो समय है, आने के बाद उसका स्वागत पूरे देश को करना चाहिए."
चंद्रयान-3 को धरती पर लैंड कर रहे हैं राजभर?
— UP Tak (@UPTakOfficial) August 23, 2023
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए एक तरफ जहां पूरा देश दुआंए मांग रहा है, वहीं सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने एक ऐसा बयान दे डाला जिसे सुनकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे।#Chandrayaan3 #Chandrayaan3Landing #OPRajbhar | @RoshanAajTak pic.twitter.com/dcuwXnWtOc
हैरानी इस बात को लेकर है कि ओम प्रकार राजभर कह रहे हैं कि चंद्रयान 3 सकुशल धरती पर वापस आए, जबकि चंद्रयान 3 चांद की सतह पर भेजा गया है. विक्रम लैंडर ने चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग की है और प्रज्ञान रोवर अब चांद की सतह से जानकारी जुटाएगा. अब ओम प्रकाश राजभर का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें ममता बनर्जी वाला वीडियो...
ममता बनर्जी ने राकेश शर्म का कह दिया राकेश रोशन
वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी चंद्रयान 3 की सफलता पर खुशी जाहिर कर रही थीं. उनका वीडियो सामने आया है. इस दौरान वह अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा का जिक्र कर रहीं थी और बता रहीं थी कि जब राकेश शर्मा अंतरिक्ष में पहुंचे थे तब तात्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने उनके बात की थी. मगर, सीएम ममता ने राकेश शर्मा की जगह राकेश रोशन बोल दिया. अब उनका भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा को राकेश रोशन बोलने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.