पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी ने वक्फ बिल लाकर देश को बांटने की कोशिश की है. उन्होंने वादा किया कि जब केंद्र में नई सरकार बनेगी और मौजूदा सरकार सत्ता से बाहर होगी, तो इस बिल को रद्द करने के लिए एक नया संशोधन लाया जाएगा. गुरुवार तड़के लोकसभा में 12 घंटे तक चली लंबी बहस के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित हुआ.
ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, "जब मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाकर नई सरकार बनेगी, तो हम इस वक्फ बिल को रद्द करने के लिए एक नया संशोधन लाएंगे."
उन्होंने आरोप लगाया, "बीजेपी ने यह वक्फ बिल देश को बांटने के लिए लाया है."
बनर्जी ने बुधवार को दिए अपने एक बयान में बीजेपी पर विभाजनकारी एजेंडा अपनाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, "मेरे सांसद दिल्ली में वक्फ मुद्दे पर अपनी बात रखने गए हैं. 'जुमला पार्टी' का केवल एक ही एजेंडा है- देश को बांटना. वे 'फूट डालो और राज करो' की नीति में विश्वास रखते हैं."
बता दें कि इस बिल का सत्तारूढ़ एनडीए ने जोरदार समर्थन किया और इसे अल्पसंख्यकों के लिए फायदेमंद बताया, जबकि विपक्षी दलों ने इसे "मुस्लिम विरोधी" बताते हुए कड़ा विरोध किया. लंबी बहस के बाद इस बिल को 288 वोटों के समर्थन और 232 विरोधी मतों के साथ पारित किया गया. विपक्षी सदस्यों द्वारा प्रस्तावित सभी संशोधनों को ध्वनि मत से खारिज कर दिया गया. लोकसभा में पारित होने के बाद इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया.