scorecardresearch
 

कर्नाटक: विधानसभा की सूरक्षा में चूक, MLA की कुर्सी पर जा बैठा अनजान शख्स

कर्नाटक विधानसभा में बड़ी चूक की घटना सामने आई है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना रिकॉर्ड 14वां बजट पेश कर रहे थे. बजट भाषण के दौरान एक अंजान शख्स विधानसभा के अंदर घुस आया और एक विधायक की कुर्सी पर बैठ गया. अधिकारियों ने जांच शुरू की और घटना के कुछ घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement
X
कर्नाटक विधानसभा की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है (फाइल फोटो)
कर्नाटक विधानसभा की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है (फाइल फोटो)

कर्नाटक विधानसभा में नवनिर्वाचित सरकार शुक्रवार को अपना बजट पेश कर रही थी, इसी दौरान हुई एक घटना ने विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश कर रहे थे, इसी दौरान एक अनजान और अनधिकृत शख्स एक विधायक की सीट पर बैठा दिखाई दिया. वह 15 मिनट पर कुर्सी पर बैठा रहा. हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अनजान व्यक्ति सदन में घुसा और देवदुर्ग के विधायक करियाम्मा की कुर्सी पर बैठ गया था.
 
विधानसभा के इतिहास में पहला मामला
कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र में व्यस्त रहने के दौरान एक व्यक्ति बेंगलुरु में विधान सभा में घुस गया और जेडीएस विधायक करियाम्मा की कुर्सी पर बैठ गया. शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के व्यक्ति ने दावा किया कि वह बिना अनुमति के विधानसभा में सिर्फ इसलिए प्रवेश कर गया क्योंकि वह बजट सत्र में भाग लेना चाहता था. कर्नाटक विधानसभा के इतिहास में यह पहली बार है कि जब सदन में कोई शख्स इस तरह चुपके से घुस आया है.

Advertisement

अनजान शख्स को किया गया गिरफ्तार
जब इस शख्स से इस बारे में पूछा गया तो तो लगभग 70 वर्षीय इस आरोपी व्यक्ति ने जोर देकर कहा कि वह एक विधायक है, लेकिन उसके पास अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं था. इस तरह से विधानसभा में घुसपैठ करने वाले इस शख्स को सभा से बाहर निकालने के लिए सुरक्षा अधिकारियों को बुलाया गया. विधानसभा अध्यक्ष को भी घटना की जानकारी दी गयी है. इस घटना ने कर्नाटक राज्य विधानसभा भवन में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अधिकारियों ने जांच शुरू की और घटना के कुछ घंटों बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. 

विधानसभा अध्यक्ष को दी जानकारी
विधानसभा में बिना किसी अनुमति के घुसे इस शख्स पर तब ध्यान गया, जब वह बजट सत्र के दौरान विधायक की निर्धारित कुर्सी पर बैठा दिखा. जेडीएस विधायक ने सदन में एक अपरिचित चेहरा देखकर अध्यक्ष और विधानसभा सचिव को इसकी जानकारी दी और उन्हें सतर्क किया. उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति विधानसभा में जद (एस) विधायक करियाम्मा की सीट पर जा बैठा है. बता दें कि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना रिकॉर्ड 14वां बजट पेश किया, जो नवगठित कांग्रेस सरकार का पहला बजट भी था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement