पश्चिम त्रिपुरा पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के साथ हुए गैंगरेप में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुब्रत दे के रूप में हुई है. उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने पूछताछ के लिए उसकी रिमांड की मांग की.
सुब्रत अपनी पत्नी के साथ जोगेंद्रनगर स्थित ससुराल में रहता था. उसकी पत्नी 75 प्रतिशत बौद्धिक दिव्यांगता से पीड़ित है. पुलिस के अनुसार, 5 जनवरी को सुब्रत ने अपने दोस्तों के साथ चौमुखानी बाजार इलाके में शराब पार्टी का आयोजन किया.
मारपीट की और गैंगरेप का आरोप
पुलिस अधिकारी मृणाल पॉल ने बताया कि शराब के नशे में सुब्रत और उसके दोस्तों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और गैंगरेप किया. इस घटना की शिकायत पीड़िता के पिता ने 14 मार्च को दर्ज कराई थी.
फिलहाल, पुलिस ने पति सुब्रत दे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एफआईआर में दर्ज पांच अन्य आरोपी फरार हैं. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाया है. आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की जांच के लिए उसकी रिमांड मांगी गई है.