केरल के वायनाड से पुलिस कस्टडी में आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां एक लड़की के लापता होने के मामले में हिरासत में लिए गए 18 साल के एक व्यक्ति का शव कलपेट्टा पुलिस थाने के शौचालय में लटका मिला. यहां के अंबालावायल निवासी गोकुल को सुबह शौचालय के अंदर लटका हुआ देखा गया तो हड़कंप मच गया.
एजेंसी के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने बताया कि उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक और नाबालिग लड़की को स्थानीय पुलिस ने सोमवार शाम को कोझिकोड से हिरासत में लिया था और बाद में उन्हें कलपेट्टा थाने लाया गया.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा,'एक नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत मिली थी. उसके मिलने पर म़तक को भी हिरासत में लिया गया, क्योंकि वह उसके साथ मिला था.' उन्होंने बताया कि बाद में उसे राज्य द्वारा संचालित महिला आश्रय गृह सखी में शिफ्ट कर दिया गया और व्यक्ति को थाने में ही हिरासत में ले लिया गया, क्योंकि रात हो चुकी थी और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया जा सका. अधिकारी ने कहा, "उसका नाम मामले में आरोपी के तौर पर नहीं लिया गया था. उसे यहां इसलिए रखा गया था क्योंकि उससे POCSO से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटानी थीं.'
उन्होंने कहा कि सुबह गोकुल शौचालय जाना चाहता था और जब वह बाहर नहीं आया और पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो वह अपनी शर्ट से लटका हुआ मिला.