सांप के काटने पर लोगों की मौत होने की खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी. खासकर कोबरा सांप के काटने पर लोगों का बचना मुश्किल हो जाता है. लेकिन क्या यह कभी सुना है कि युवक के काटने पर सांप की मौत हो गए. ऐसा ही एक अजीब मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक ने जहरीले कोबरा सांप को अपने दांतों से काटकर मार डाला. सांप ने भी युवक को डसा था लेकिन युवक बिल्कुल स्वस्थ बताया जा रहा है.
हुआ यूं कि, ओडिशा के बालेश्वर जिले जिले के बसता थाना अंतर्गत दारदा गांव निवासी सलीम खान मंगलवार को अपने धान (चावल) के खेत में काम कर रहा था. तभी सलीम को अपने पैर में कुछ चुभन महसूस हुई. ध्यान से देखा तो एक कोबरा सांप उसे डस कर खेत में कहीं गायब हो गया. सांप के काटने पर सलीम डरा नहीं.
कोबरा के काटे जाने पर अस्पताल जाने के बजाय सलीम खान ने खेत में उसे ढूंढा. जैसे ही कोबरा सांप उसकी पकड़ में आया तो सलीम ने सांप को अपने दांतों से काट दिया और उसकी जान ले ली.
उसके बाद सलीम कोबरा को अपने गले में डालकर पूरे गांव में घूमा. जहरीले सांप को सलीम के गले में देख गांव के लोग हैरान हो गए. ग्रामिणों के पूछे जाने पर उससे खेत में उसके साथ हुई घटना का जिक्र किया. सांप को अपने दांतों के काट कर मारने की पूरी बात बताई. सलीम खान के कोबरा सांप को काट कर मार डालने की यह बात उसके गांव के अलावा आस-पास के गांवों में आग की तरह फैल गई.
सलीम खान का कहना है कि कोबरा के काटने जाने के बाद भी वो पूरी तरह से स्वस्थ है. ना तो वो अस्पताल गया और ना ही उसने कोबरा के काटे जाने की दवा ली है.
.