scorecardresearch
 

Odisha: खेत में काम कर रहे युवक को कोबरा ने काटा, फिर युवक ने दांतों से काटकर सांप को ही मार डाला

सलीम नाम का युवक धान के खेत में काम कर रहा था. उसी समय कोबरा सांप ने उसे काट लिया. जिसके बाद सलीम ने सांप को पकड़कर अपने दातों से काटकर मार डाला. सांप के काटने के बाद भी सलीम स्वस्थ है. सलीम पूरे गांव में सांप को अपने गले में डालकर घूमा भी.

Advertisement
X
कोबरा सांप को अपने गले में डालकर घूमता सलीम खान
कोबरा सांप को अपने गले में डालकर घूमता सलीम खान

सांप के काटने पर लोगों की मौत होने की खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी. खासकर कोबरा सांप के काटने पर लोगों का बचना मुश्किल हो जाता है. लेकिन क्या यह कभी सुना है कि युवक के काटने पर सांप की मौत हो गए. ऐसा ही एक अजीब मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक ने जहरीले कोबरा सांप को अपने दांतों से काटकर मार डाला. सांप ने भी युवक को डसा था लेकिन युवक बिल्कुल स्वस्थ बताया जा रहा है.

Advertisement

हुआ यूं कि, ओडिशा के बालेश्वर जिले जिले के बसता थाना अंतर्गत दारदा गांव निवासी सलीम खान मंगलवार को अपने धान (चावल) के खेत में काम कर रहा था. तभी सलीम को अपने पैर में कुछ चुभन महसूस हुई. ध्यान से देखा तो एक कोबरा सांप उसे डस कर खेत में कहीं गायब हो गया. सांप के काटने पर सलीम डरा नहीं.

कोबरा के काटे जाने पर अस्पताल जाने के बजाय सलीम खान ने खेत में उसे ढूंढा. जैसे ही कोबरा सांप उसकी पकड़ में आया तो सलीम ने सांप को अपने दांतों से काट दिया और उसकी जान ले ली.

उसके बाद सलीम कोबरा को अपने गले में डालकर पूरे गांव में घूमा. जहरीले सांप को सलीम के गले में देख गांव के लोग हैरान हो गए. ग्रामिणों के पूछे जाने पर उससे खेत में उसके साथ हुई घटना का जिक्र किया. सांप को अपने दांतों के काट कर मारने की पूरी बात बताई. सलीम खान के कोबरा सांप को काट कर मार डालने की यह बात उसके गांव के अलावा आस-पास के गांवों में आग की तरह फैल गई.

Advertisement

सलीम खान का कहना है कि कोबरा के काटने जाने के बाद भी वो पूरी तरह से स्वस्थ है. ना तो वो अस्पताल गया और ना ही उसने कोबरा के काटे जाने की दवा ली है. 

.

 

Advertisement
Advertisement