scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर गुजरात में सीरियल ब्लास्ट की धमकी देने वाला शख्स हिरासत में

पुलिस आयुक्त, अहमदाबाद के कार्यालय को 25 जनवरी को एक पत्र मिला था जिसमें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न स्थानों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. गुजरात पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि पत्र भेजने में चार लोग शामिल थे, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गुजरात के अहमदाबाद में गणतंत्र दिवस पर सिलसिलेवार बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में यहां एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मनियार पुलिस थाने के प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि देवरार गांव निवासी ओम प्रकाश पासवान को गुजरात पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार रात हिरासत में ले लिया.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस आयुक्त, अहमदाबाद के कार्यालय को 25 जनवरी को एक पत्र मिला था जिसमें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न स्थानों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. गुजरात पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि पत्र भेजने में चार लोग शामिल थे, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला था.

अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में गुजरात पुलिस की एक टीम शुक्रवार को मनियार पुलिस थाने पहुंची और वहां से स्थानीय पुलिस के साथ देवरार गांव गई. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पासवान प्राइवेट सेक्टर में काम करता था और तीन दिन पहले अहमदाबाद से घर आया था. पुलिस ने कहा कि हालांकि, अब तक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.ॉ

Advertisement

बता दें कि इसी माह की शुरुआत में महाराष्ट्र एटीएस ने 1993 जैसे ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान नबी याह्या खान (55 साल) के रूप में हुई है. वो मलाड पूर्व में पठानवाड़ी का रहने वाला है. वह पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस संबंध में केस भी दर्ज हैं.  आरोप है कि उसने कंट्रोल रूम को फोन करके धमकी दी थी. इसमें उसने कहा था कि 'अगले दो महीनों में 1993 की स्टाइल शहर के माहिम, नागपाड़ा, मदनपुरा और भिंडी बाजार में ब्लास्ट और बमबारी होगी. इतना ही नहीं उसने कहा था कि जिस तरह तब दंगे हुए थे, ठीक उसी तरह दंगों के लिए दूसरे राज्यों से लोगों को बुलाया भी गया है.'

 

Advertisement
Advertisement