scorecardresearch
 

Fishing के दौरान गले में फंसी मछली...शख्स की हुई मौत

केरल के अलपुझा जिले में खेत में मछली पकड़ने के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. बताया जाता है कि शख्स मछली पकड़ने के दौरान पहले से पकड़ी गई मछली को मुंह से दबाकर रखा था, तभी मछली उसके गले में फंस गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

केरल के अलपुझा जिले में एक शख्स की मछली पकड़ने के दौरान मौत हो गई. शख्स पहले से पकड़ी हुई मछली को मुंह से दबाकर पकड़ा था. जिससे मछली उसके गले में फंस गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक अलपुझा के पास कायमकुलम में धान के खेत में मछली पकड़ते समय एक युवक के गले में मछली फंसने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पुथुपल्ली निवासी आदर्श उर्फ ​​उन्नी (25) के रूप में हुई है. घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: फिर दिख गई वो मछली, जिसके ऊपर आने का मतलब...होने वाली है बड़ी तबाही!

मुंह से पकड़ने के दौरान गले में फंस गई मछली

उन्नी अपने दोस्तों के साथ धान के खेत में पानी निकाल रहा था और मछली पकड़ रहा था. साथ ही वह दूसरी मछली को मुंह में दबाकर पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी मछली उसके गले में चली गई. जिसके बाद उसे तुरंत ओचिरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि उन्नी का शव कायमकुलम तालुक अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. यहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. फिलहाल मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement