कर्नाटक के उडुपी जिले में रील बनाने के कारण हुए हादसे का खोफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें झरने के पास खड़े होकर वीडियो बना रहे एक शख्स का पैर फिसल गया और वह झरने में बह गया. घटना दो दिन पुरानी है, शख्स की तलाश लगातार की जा रही है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. शख्स का बचना अब मुश्किल माना जा रहा है.
हादसा उडुपी जिले के अरासिनागुंडी झरने (Arasinagundi Falls) पर रविवार को हुआ. यह उडुपी शहर के नजदीक स्थित है. दरअसल, कर्नाटक में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. इसके चलते ही अरासिनागुंडी झरने में भी काफी पानी बह रहा है. इस दौरान ही एक शख्स अपने दोस्त के साथ झरने पर घूमने के लिए आया था.
अचानक फिसला पैर, और...
झरने पर पहुंचे शख्स ने अपने दोस्त से इंस्टाग्राम वीडियो के लिए रील बनाने को कहा और खुद झरने के बेहद करीब जाकर खड़ा हो गया. कुछ देर बाद अचानक उसका पैर फिसला और वह झरने में बह रहे पानी के साथ ही बह गया. बहने वाले शख्स के मोबाइल में घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया है.
वाराणसी में भी हुआ था हादसा
ऐसी ही एक घटना हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सामने आई थी, जब रील बनाने के चक्कर में एक 25 साल के जूनियर इंजीनियर की जान चली गई थी. दरअसल एक युवक और युवती फ्लाईओवर पर रील बना रहे थे. तभी कपल की बाइक 30 फीट नीचे JE के सिर पर गिर गई थी, मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.
जूनियर इंजीनियर की हुई थी मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक सर्वेश वाराणसी के चोलापुर थाना के गंजारी गांव का रहने वाला था और प्रयागराज में उत्तर-मध्य रेलवे जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात था.