बेंगलुरु के होयसला नगर में छह साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बिहार का रहने वाला आरोपी अभिषेक कुमार एक कंस्ट्रक्शन लेबर के रूप में काम करता है.उसने बच्ची को अकेला पाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्ची के माता-पिता नेपाल के रहने वाले हैं और वहीं काम करते हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी ने लड़की को फुसलाया और उसे एक सुनसान जगह पर ले गया. यहां उसने उसके साथ बलात्कार किया जिससे उसकी मौत हो गई.
जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. राममूर्ति नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO और BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
बता दें कि मासूम बच्चों के साथ रेप जैसी वारदातों के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं.बीते दिसंबर में यूपी के वाराणसी से ऐसी ही सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. यहां 8 साल की बच्ची के साथ रेप में नाकाम रहने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोरी में भरकर एक स्कूल में फेंक दिया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी का पता लगाया. पुलिस के साथ एनकाउंटर में आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया.