scorecardresearch
 

शख्स ने दिनदहाड़े की लिव-इन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या, 12 साल से रह रहे थे साथ

पुलिस ने हत्या का कारण निजी रंजिश बताया है. दोनों पिछले 12 साल से साथ रह रहे थे. उनके बीच एक तनावपूर्ण रिश्ता था और रोजाना ही तीखी बहसें होती थीं जिसके बाद वह बीते एक महीने से अलग रह रहे थी. राजेश और सिंधू की पैसों के लेनदेन को लेकर बहस हुई थी और राजेश को सिंधू के काम पर जाने से भी परेशानी थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

तिरुवनंतपुरम में एक चौंकाने वाली घटना में, एक व्यक्ति ने दिनदहाड़े अपने लिव-इन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.घटना त्रिवेंद्रम के पेरूरकड़ा में सुबह करीब 11 बजे हुई.नन्नियोडु मूल निवासी म़त सिंधु के 46 साल के लिव इन पार्टनर  राजेश को पेरूरकडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

पुलिस ने हत्या का कारण निजी रंजिश बताया है. दोनों पिछले 12 साल से साथ रह रहे थे. उनके बीच एक तनावपूर्ण रिश्ता था और रोजाना ही तीखी बहसें होती थीं जिसके बाद वह बीते एक महीने से अलग रह रहे थी. राजेश और सिंधू की पैसों के लेनदेन को लेकर बहस हुई थी और राजेश को सिंधू के काम पर जाने से भी परेशानी थी.

ऐसे में इस मामले को सुलझाने के लिए दोनों ने मुलाकात की थी जहां राजेश ने बीच सड़क चाकू से गोदकर सिंधू की हत्या कर दी. फिलहाल राजेश ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इधर, पेरूरकड़ा स्टेशन के एसएचओ सैजुनाथ ने बताया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी क्योंकि आरोपी हत्या के लिए चाकू को एक कवर में ढंककर लाया था.यह घटना सड़क पर लोगों की मौजूदगी में हुई.

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement