scorecardresearch
 

मगरमच्छ ने नदी पार कर रहे शख्स को बनाया शिकार, किनारे पर मिली लाश

ओडिशा में भैंस के साथ एक नदी को पार कर रहे शख्स पर विशालकाय मगरमच्छ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. आसपास के लोगों ने किनारे पर उस शख्स की क्षत-विक्षत लाश को बरामद किया. वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि खारे पानी में रहने वाले मगरमच्छ ने ये हमला किया था. मृतक के परिजनों को 6 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

Advertisement
X
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

ओडिशा के केंद्रपाड़ा में मगरमच्छ ने एक शख्स को अपना शिकार बना लिया जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर एक वन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को खारे पानी में रहने वाले विशालकाय मगरमच्छ ने 58 साल के एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक वन अधिकारी ने बताया कि भैंस चराने वाला यह व्यक्ति ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के पास एक गांव का रहने वाला था. अधिकारी ने बताया कि मगरमच्छ ने उस व्यक्ति पर तब हमला किया जब वह भैंसों के झुंड के साथ नदी को पार कर रहा था.

पार्क के वन रेंज अधिकारी चितरंजन बेउरा ने कहा, पीड़ित की पहचान अजंबर नायक के रूप में की गई और उसका क्षत-विक्षत शव खारसरोता नदी के तट पर पाया गया. उन्होंने कहा कि संरक्षित जंगली जानवरों द्वारा मारे गए इंसानों के लिए सरकार की मुआवजा नीति के अनुसार मृतकों के परिजनों को 6 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

वन अधिकारी ने कहा कि केंद्रपाड़ा जिले के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के पास मानव-पशु संघर्ष ने हाल के दिनों में खतरनाक रूप धारण कर लिया है और पिछले साल मुहाना के मगरमच्छों ने नौ लोगों की जान ले ली थी.

Advertisement

वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, संघर्ष और मानव जीवन की हानि सबसे अधिक मानसून और सर्दियों के महीनों के दौरान दर्ज की जाती है, इस समय मगरमच्छ गहरे पानी से निकलकर मुहानों पर आ जाते हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भितरकनिका में खारे पानी के मगरमच्छों की आबादी 1975 में 96 से बढ़कर 2024 में 1,811 हो गई है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement