पुलिस ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला को लेकर शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद 21 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके दोस्त ने हत्या कर दी. इसके बाद उसने इस कृत्य का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया और Whats App पर शेयर कर दिया.
यह भी पढ़ें: Dholpur: गैंगरेप के बाद शादीशुदा महिला ने किया सुसाइड, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बनाई टीमें
पुलिस के अनुसार संतोष (23) ने कथित तौर पर अपने दोस्त सुनील की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और इस कृत्य का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. यह घटना कर्नाटक के विजयपुरा जिले में रविवार को बसवाना बागेवाड़ी कस्बे के एक खेत में हुई.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय बार में शराब पीने के बाद दोनों व्यक्ति एक खेत में शराब पीने गए. बातचीत के दौरान उनके बीच एक महिला को लेकर बहस छिड़ गई, जिससे वे दोनों मिलते थे. महिला से दोनों के अवैध संबंध भी थे. देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई और गुस्से में आकर संतोष ने कथित तौर पर रस्सी से सुनील का गला घोंटकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: शादी का झांसा देकर विवाहिता से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया. अधिकारी ने कहा कि वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आरोपी ने कथित तौर पर इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर किया. मामले में एक अन्य व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आई है, लेकिन यह अभी भी जांच का हिस्सा है. घटनास्थल पर पीड़ित और आरोपी दोनों की मौजूदगी की पुष्टि हो गई है. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.