scorecardresearch
 

खेलते समय अचानक गिरी आकाशीय बिजली, क्रिकेटर की हुई दर्दनाक मौत

केरल में एक दर्दनाक हादसे में युवा क्रिकेटर की मौत हो गई. दरअसल अखिल अपने दोस्तों के साथ एक खुले मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. दोपहर के समय अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज आवाज के साथ बिजली गिरने लगी. इसी दौरान एक बिजली की तेज़ चमक के साथ आकाशीय बिजली अखिल पर गिर गई, जिससे वह मैदान में ही बेहोश होकर गिर पड़ा. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

केरल में क्रिकेट खेलने के दौरान एक दर्दनाक घटना में 28 साल के युवा क्रिकेटर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. यह हृदयविदारक घटना रविवार को केरल के तटीय जिले में घटी. मृतक की पहचान कोडुप्पुन्ना निवासी अखिल पी. श्रीनिवासन के रूप में हुई है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब अखिल अपने दोस्तों के साथ एक खुले मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. दोपहर के समय अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज आवाज के साथ बिजली गिरने लगी. इसी दौरान एक बिजली की तेज़ चमक के साथ आकाशीय बिजली अखिल पर गिर गई, जिससे वह मैदान में ही बेहोश होकर गिर पड़ा.

मौके पर मची अफरा-तफरी

घटना के बाद मैदान में अफरा-तफरी मच गई. अखिल के साथी खिलाड़ी और स्थानीय लोग तुरंत उसकी सहायता के लिए दौड़े. उसे तुरंत अलप्पुझा के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों में शोक की लहर

अखिल की असमय मृत्यु से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि अखिल एक अच्छा क्रिकेट खिलाड़ी था और अक्सर दोस्तों के साथ मैदान में अभ्यास करता था. उसकी अचानक हुई मृत्यु से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है.

Advertisement

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है. प्रशासन ने कहा कि बारिश और गरज के दौरान खुले मैदानों में खेल-कूद से बचना चाहिए और सुरक्षित स्थानों पर रहना चाहिए.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement