मुंबई में एक शख्स ने अपनी सास को आग लगाकर मार डाला और घटना के दौरान झुलसने के कारण खुद भी मर गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नवघर पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुलुंड इलाके में हुई इस घटना के बाद मृतक कृष्ण दाजी आष्टांकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उसकी सास बाबी दाजी उसारे 72 वर्ष की थीं.
दरअसल, कृष्ण दाजी आष्टांकर टेम्पो ड्राइवर था और 6 महीने पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर बोरीवली में एक मरीज के पास केयरटेकर के तौर पर रहने चली गई थी. आष्टांकर का बेटा और विवाहित बेटी भी कहीं दूसरी जगह रहते थे.
शुरुआती जांच के अनुसार, शराब की लत से जूझ रहा आष्टांकर अकेले रहने के कारण गुस्से में रहता था और उसे शक था कि सास उसकी पत्नी को अलग रहने के लिए प्रोत्साहित करती है.
मृतक महिला के बेटे के अनुसार, कृष्ण दाजी ने अपनी सास को आंख की सर्जरी के लिए अपने टेम्पो में बैठाकर अस्पताल ले जाने के बहाने बुलाया. इसके बाद उसने टेम्पो का पिछला शटर बंद कर दिया और महिला को किसी भारी चीज से पीटकर घायल कर दिया और आग लगा दी. लेकिन वह भी छोटी-सी जगह में आग की लपटों में खुद भी घिर गया और गंभीर रूप से झुलस गया.
कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जो फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची. शटर को तोड़ा गया और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.