ओडिशा से घरेलू विवाद में हत्या की दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने तीखी बहस में अपनी पत्नी पर लकड़ी के तख्ते से अनगिनत वार किए. इससे उसकी मौत हो गई. इस वारदात के बारे में किसी को पता न चले, इसके लिए उसने पत्नी की लाश के साथ तीन दिन गुजारे.
मामला भुवनेश्वर के मैत्री विहार इलाके के तारिणी नगर का है. गुरुवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को पत्नी की हत्या के आरोप में पकड़ा. जानकारी के मुताबिक, दिहाड़ी मजदूरी करने वाला दंपती अपने दो बच्चों के साथ तारिणी नगर में रहता था. अक्सर शराब के कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था.
यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या कर गांव में छुपा पति, घर लौटा और पुलिस की गाड़ी देखकर कुएं में कूद गया
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को दंपती के बीच तीखी बहस हुई थी. बात इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी पत्नी पर लकड़ी के तख्ते से तब तक हमला किया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इसके बाद उसने अपने बच्चों को पड़ोसी के घर भेज दिया और उसी घर में पत्नी की लाश के साथ तीन दिन बिताए.
यह भी पढ़ें: Surat: पत्नी की हत्या, फिर रची हादसे की कहानी… पुलिस ने ऐसे कर दिया वारदात का खुलासा
उधर, दंपती के काम से गायब रहने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ तो उन्होंने जानकारी जुटानी शुरू की. इसी बीच घर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को अरेस्ट कर लिया.
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपराध कुबूल कर लिया है. वारदात के पीछे की पूरी सच्चाई उजागर करने के लिए पुलिस व्यापक जांच कर रही है. महिला के बच्चों को पड़ोसियों की देखरेख में रखा गया है. उधर, इस हत्याकांड से इलाके के लोग सदमे में हैं.