कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप दे दिया ताकि उसे बीमा का पैसा मिल सके. पुलिस ने इस मामले में बेटे समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कलबुर्गी के एसपी, अद्दूरू श्रीनिवासुलु ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिता कलिंगाराया अपने बेटे सतीश को मोटरसाइकिल पर बैठा कर कहीं ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में, बेन्नूर क्रॉसिंग के पास सतीश ने अपने पिता से कहा कि उसे टॉयलेट जाना है.
कलिंगाराया ने मोटरसाइकिल रोकी और अपने बेटे का इंतजार करने लगे. तभी सतीश के साथी अरुण ने मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चलाते हुए कलिंगाराया को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद सतीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इसे एक दुर्घटना बताया. इसके बाद उसने अपने पिता के नाम पर ली गई बीमा राशि का दावा भी किया.
पुलिस को मामले की जांच के दौरान सतीश और उसके तीन साथियों अरुण, चंद्रू और महेश पर शक हो गया. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि सतीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीमा राशि हड़पने के लिए इस घातक साजिश को अंजाम दिया था.
एसपी श्रीनिवासुलु ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ हत्या और साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.