scorecardresearch
 

इश्योरेंस के पैसे के लिए खौफनाक साजिश, बेटे ने पिता की हत्या करवा कर उसे दिया हादसे का रूप

कर्नाटक के कलबुर्गी में इश्योरेंस का पैसा लेने के लिए एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या की साजिश रच ली जिसमें दोस्तों ने भी उसका साथ दिया. बेटे ने ट्रैक्टर के जरिए कुचल कर पिता की हत्या कर दी और बीमा के पैसे के लिए दावा कर दिया. पुलिस को बेटे की भूमिका पर शक हो गया तो पूछताछ में पूरी सच्चाई सामने आ गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप दे दिया ताकि उसे बीमा का पैसा मिल सके. पुलिस ने इस मामले में बेटे समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कलबुर्गी के एसपी, अद्दूरू श्रीनिवासुलु ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिता कलिंगाराया अपने बेटे सतीश को मोटरसाइकिल पर बैठा कर कहीं ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में, बेन्नूर क्रॉसिंग के पास सतीश ने अपने पिता से कहा कि उसे टॉयलेट जाना है.

कलिंगाराया ने मोटरसाइकिल रोकी और अपने बेटे का इंतजार करने लगे. तभी सतीश के साथी अरुण ने मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चलाते हुए कलिंगाराया को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद सतीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इसे एक दुर्घटना बताया. इसके बाद उसने अपने पिता के नाम पर ली गई बीमा राशि का दावा भी किया.

पुलिस को मामले की जांच के दौरान सतीश और उसके तीन साथियों  अरुण, चंद्रू और महेश पर शक हो गया. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि सतीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीमा राशि हड़पने के लिए इस घातक साजिश को अंजाम दिया था.

Advertisement

एसपी श्रीनिवासुलु ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ हत्या और साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. 


 

Live TV

Advertisement
Advertisement