ओडिशा पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जो अपनी पत्नी और उसके भाई पर हमला करने के बाद भागने की कोशिश में महिला की कपड़ा पहनकर बस में चढ़ गया. मगर, दुपट्टे से झांकती दाढ़ी ने साथी यात्रियों को उसकी पहचान बता दी. 42 वर्षीय शख्स नीली सूट और गुलाबी सलवार पहने महिला यात्रियों के बीच बस में बैठा था.
उसके माथे पर लाल बिंदी भी थी और उसने दुपट्टे से अपना चेहरा ढका हुआ था. हालांकि, उसके बगल में बैठी महिला ने दुपट्टे से उसकी दाढ़ी देखी और शोर मचाया. जब वह भागने की कोशिश कर रहा था, तो अन्य यात्रियों ने उसे रोका और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद केनरापाड़ा जिला पुलिस ने आरोपी शख्स को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- ओडिशा में क्यों भिड़े दो समुदाय? हिंसक झड़प में महिला की मौत, 8 घायल
बता दें कि यात्रियों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि विक्रम दास नामक आरोपी शख्स पटकुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मधुसूदनपुर गांव में अपनी पत्नी और साले पर हमला करने के बाद भाग रहा था. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दास ने पत्नी और उसके भाई पर हमला क्यों किया था.
मामले में पुविस ने कही ये बात
केंद्रपाड़ा जिला पुलिस के अधिकारी प्रदीप प्रधान ने कहा, स्थानीय अदालत द्वारा आरोपी विक्रम दास का जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद जेल हिरासत में भेज दिया गया है. दास को इससे पहले नवंबर 2018 में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सभी 29 गवाहों के मुकर जाने के बाद सबूतों के अभाव में दो महीने पहले अदालत ने उसे बरी कर दिया था.