scorecardresearch
 

ओडिशा: जमीन विवाद में पड़ोसी की हत्या, कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा

ओडिशा के बालासोर में कोर्ट ने जमीन विवाद में पड़ोसी की हत्या करने वाले व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. घटना 8 जुलाई 2022 की है, जब नीलगिरी थाना क्षेत्र के पिंछाबनिया गांव में भूमि विवाद के चलते समरेन्द्र मलिक ने अपने पड़ोसी बैधर बरसाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. बाद में उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

ओडिशा के बालासोर में अदालत ने भूमि विवाद के चलते अपने पड़ोसी की हत्या करने वाले व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने दोषी पर 6,000 का जुर्माना भी लगाया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बिस्वजीत दास की अदालत ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि दोषी समरेन्द्र मलिक को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाया है.

क्या था मामला?

घटना 8 जुलाई 2022 की है, जब नीलगिरी थाना क्षेत्र के पिंछाबनिया गांव में भूमि विवाद के चलते समरेन्द्र मलिक ने अपने पड़ोसी बैधर बरसाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई. गुस्से में आकर मलिक ने बरसाल पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल अवस्था में बरसाल को पहले बालासोर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और समरेन्द्र मलिक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया था.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement