scorecardresearch
 

देर रात घर लौट रहे दो दोस्तों पर हाथी ने किया हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

ओडिशा के सुंदरगढ़ में जंगली हाथी ने एक युवक की जान ले ली जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल लक्ष्मी पूजा के मौके पर दो दोस्त देर रात कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में हाथी ने उन पर हमला कर दिया. हाथी के हमले से गिरने के बाद जंगली जानवर ने उसे पैरों तले कुचल दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में शनिवार रात जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुखद घटना कुआरमुंडा के नुआगांव इलाके में हुई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जब दो दोस्त लक्ष्मी पूजा के अवसर पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे थे उसी दौरान रास्ते में अचानक एक जंगली हाथी से उनका सामना हो गया.

रात को हाथी ने किया हमला

हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया जिसमें एक युवक गिर गया. हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. इस घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल (RGH) ले जाया गया, जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.

वन विभाग के रेंजर दुर्योधन जेरई ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी प्रयासों के बाद हाथी को वहां से भगाने में कामयाब रहे. ओडिशा के इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. 

Advertisement

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों के प्राकृतिक आवास में हो रहे बदलाव और जंगलों के काटे जाने के कारण हाथी रिहायशी इलाकों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं.

वन विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

वन विभाग ने स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और कहा है कि वो रात के समय जंगलों या हाथी प्रभावित इलाकों में जाने से बचें. अधिकारियों ने यह भी बताया कि इलाके में हाथियों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

ओडिशा और देश के अन्य हिस्सों में मानव-हाथी संघर्ष एक गंभीर समस्या बन चुका है. वन विभाग और स्थानीय प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियानों के साथ-साथ तकनीकी उपाय भी अपना रहे हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement