scorecardresearch
 

तीन तलाक देकर विदेश भागने की फिराक में था शख्स, पत्नी की शिकायत पर एयरपोर्ट से गिरफ्तार

पुलिस ने तीन तलाक के एक आरोपी को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी दिल्ली में डॉक्टर है. आरोपी विदेश भागने की फिराक में था. वहीं FIR के मुताबिक महिला ने कहा कि उसने अपने पति के खिलाफ 13 अक्टूबर, 2022 को "तीन तलाक" के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पत्नी को तीन तलाक देकर विदेश भागने के फिराक में लगे शख्स को पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली में डॉक्टर है. 40 साल के आरोपी ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया. इसके बाद वह ब्रिटेन के लिए रवाना होने वाला था.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत एक ही बार में "तलाक, तलाक, तलाक" बोलकर अपराध किया है. यह घटना 13 अक्टूबर 2022 को हुई थी, लेकिन घटना इस महीने की शुरुआत में तब सामने आई, जब आरोपी की 36 वर्षीय पत्नी ने पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया.

पूछताछ के बाद आरोपी को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर खोजा गया, जहां से दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उसे 9 फरवरी को पकड़ा और बाद में उसे गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस ने पीड़िता की पहचान गुप्त रखने के लिए आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

1 फरवरी को दर्ज एक FIR के मुताबिक महिला ने कहा कि उसने अपने पति के खिलाफ 13 अक्टूबर, 2022 को "तीन तलाक" के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कहा कि अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि वह 2018 में आरोपी से मिली थी. उसने अपना परिचय विदेशी मेडिकल ग्रेजुएशन एग्जाम की तैयारी कर रहे डॉक्टर के तौर पर दिया था.

Advertisement

इसके बाद दोनों ने 2020 में शादी की और उनके कोई संतान नहीं थी. अपनी शादी के कुछ महीने बाद आरोपी ने अपनी पत्नी से कहा कि वह कुछ परीक्षाओं की तैयारी करना चाहता है और इसलिए, अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दिल्ली के एक अलग हिस्से में रहना चाहता है. शादी के एक साल के भीतर ही आरोपी कल्याणपुरी के पूर्वी विनोद नगर में शिफ्ट हो गया, जबकि महिला लाजपत नगर में रहती रही.

पुलिस ने कहा कि अपने पति के नई जगह पर शिफ्ट होने के कुछ दिनों बाद महिला ने उसके प्रति उसके व्यवहार में बदलाव देखा और उसका सामना करने का फैसला किया. पिछले साल 13 अक्टूबर को, जब वह कल्याणपुरी में उसके घर गई, तो उसे पता चला कि उसका पति वहां एक अन्य महिला के साथ रह रहा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने महिला के  मारपीट की और अपने लिव-इन पार्टनर के सामने उसे 'तीन तलाक' दिया.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement