scorecardresearch
 

एक साल तक किया गोद ली बच्ची संग रेप, कोर्ट ने सुनाई 109 साल की सश्रम कारावास की सजा

संतान नहीं होने पर परिवार ने बच्ची को गोद लिया था. इसके बाद शख्स ने बच्ची का यौन शोषण करना शुरू कर दिया. एक साल तक उसने बच्ची के साथ गलत काम किया. जब बच्ची की कस्टडी दूसरे परिवार की दी गई. तब इस बात का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी को 109 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

गोद ली हुई नाबालिग बेटी से रेप करने वाले व्यक्ति को कोर्ट ने 109 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. मामला केरल के पथानामथिट्टा का है. आरोपी पंडालम के कुरमपाला का रहने वाला 63 साल थॉमस सैमुअल है. अदूर में फास्ट-ट्रैक विशेष अदालत ने इस मामले में सजा सुनाई है. साथ ही उस पर 6.25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 

Advertisement

जज ए समीर ने आदेश दिया कि जुर्माना नहीं देने पर सैमुअल को तीन साल दो महीने की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी. अदालत के आदेश के अनुसार यह रकम 12 साल की पीड़िता को सौंपी जाए.

पुलिस के अनुसार, कुछ साल पहले माता-पिता द्वारा छोड़े जाने के बाद लड़की अपने दो भाई-बहनों और दादी के साथ यहां एक स्थानीय दुकान के बरामदे में रह रही थी. उनकी दुर्दशा के बारे में जानने पर बाल कल्याण पैनल ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए थे. 

एक साल तक किया नाबालिग का रेप

तीन भाई-बहनों को तीन अलग-अलग परिवारों ने गोद लिया था. पीड़िता को थॉमस सैमुअल और उसकी पत्नी ने गोद लिया था, जिनकी कोई संतान नहीं थी. मार्च 2021 से लेकर मई 2022 तक थॉमस ने नाबालिग का काई बार शारीरिक शोषण किया. बाद में थॉमस ने बाल कल्याण पैनल से नाबालिग की कस्टडी वापस लेने का अनुरोध किया. उसने बहाना बनाया कि उसकी पत्नी दुर्घटना का शिकार हो गई है. इसलिए वह पत्नी का स्वास्थ्य खराब है. बच्ची की देखभाल नहीं कर सकते हैं. 

Advertisement

दूसरे परिवार के पास पहुंची तब हुआ खुलासा

बाल कल्याण पैनल ने नाबालिग की कस्टडी दूसरे परिवार को दे दी. पीड़िता जब दूसरे परिवार के साथ रहने लगी तो उसने अपने साथ हुए दुराचार की बात उस परिवार को बताई. उन लोगों ने तत्काल ही इसकी जानकारी पैनल को दी. तब कहीं जाकर नाबालिग के साथ यौन अत्याचार होने की बात का खुलासा हुआ. पैनल द्वारा पंडालम पुलिस थाने में थॉमस के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा सहित POCSO एक्ट में केस दर्ज किया था. इस पर सुनवाई हुई और आरोपी को 109 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement