उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एसिड अटैक का एक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स के चेहरे पर तेजाब फेंकने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मुख्य आरोपी की प्रेमिका से शादी करने वाले एक व्यक्ति पर ये हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि एक कार, एक मोटरसाइकिल और तेजाब की खाली बोतल बरामद कर ली गई है.
पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी ने सोमवार को टैक्सी चालक शुभम को मुजफ्फरनगर और देवबंद की सीमा पर स्थित गोपाली अड्डा गांव के बस स्टैंड पर बुलाया और उस पर तेजाब फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने पर देवबंद से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मंगलवार रात सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी पांचों आरोपियों को दबोच लिया है.
अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मुजफ्फरनगर के उदय उर्फ भोला के रूप में पहचाने जाने वाले मुख्य आरोपी का पिछले छह महीने से एक महिला के साथ संबंध था. हालांकि, महिला ने हाल ही में पीड़ित से सगाई कर ली थी. अधिकारी ने बताया कि उदय ने 6 दोस्तों के साथ मिलकर पीड़ित शुभम के खिलाफ साजिश रची. मांगलिक ने कहा कि जहां पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं दो अन्य की तलाश की जा रही है.
गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई से एसिड अटैक का एक अन्य मामला सामने आया था. यहां के गिरगांव इलाके में एसिड अटैक की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक महिला पर एसिड फेंका गया था. घटना 13 जनवरी सुबह साढ़े 5 बजे की बताई गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को धर दबोचा. गौरतलब है कि गिरगांव के फणसवाडी इलाके में महिला महेश पुजारी (62 साल) नाम के शख्स के साथ पिछले 25 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बीते कुछ दिनों से दोनों में अक्सर विवाद होता था. इसी वजह से महिला महेश पर अपने घर से जाने के लिए दबाव बना रही थी. पिछले दो दिन से महेश घर से बाहर ही रह रहा था. ऐसे में शुक्रवार सुबह महिला पानी भरने के लिए घर से बाहर निकली. इसी दौरान घात लगाकर महेश ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया.