scorecardresearch
 

बुर्का पहनकर कॉलेज में नाचे इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स, प्रबंधन ने चार लड़कों को कर दिया सस्पेंड

कर्नाटक के मंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में चार स्टूडेंट्स ने बुर्का पहनकर डांस किया. इसका वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर विरोध होने लगा. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने चारों स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया. प्रबंधन ने कहा है कि छात्रों ने मंच पर आकर अचानक डांस किया. जिस गाने पर उन्होंने डांस किया, वह कार्यक्रमों की सूची में नहीं था. छात्र विशेष समुदाय के हैं और उन्हें निलंबित कर दिया है.

Advertisement
X
बुर्का पहनकर कॉलेज में स्टूडेंट्स ने किया डांस. (Photo: Video Grab)
बुर्का पहनकर कॉलेज में स्टूडेंट्स ने किया डांस. (Photo: Video Grab)

कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु शहर (Mangaluru) में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने बुर्का पहनकर आइटम सॉन्ग पर डांस किया. इसका वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर विरोध होने लगा. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने चारों स्टूडेंट्स को निलंबित कर दिया है. कॉलेज की ओर से कहा गया है कि स्टूडेंट्स कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्टेज पर चढ़ गए थे, और डांस करने लगे.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मंगलुरु के सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान स्टेज पर बुर्का पहनकर छात्र-छात्राओं ने डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अधिकारियों ने कहा कि शहर के सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया था. इसमें कुछ छात्रों ने बुर्का पहनकर स्टेज पर आकर फिल्मी गाने पर डांस किया. इसका वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो सामने आने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस डांस को आपत्तिजनक और अनुचित' करार दिया.

मामले की जांच के बाद की गई कार्रवाई

इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जांच करवाकर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य रियो डिसूजा ने कहा कि प्रबंधन ने मुस्लिम समुदाय के चारों छात्रों को निलंबित कर दिया है.

Advertisement

 आइटम सॉन्ग पर बुर्का पहनकर किया डांस, कॉलेज ने 4 छात्राओं को कर दिया निलंबित

कॉलेज ने बयान जारी कर कहा है कि कॉलेज में आधिकारिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छात्रों ने डांस किया था. इसका वीडियो वायरल हुआ है. परिसर के अंदर ऐसे किसी भी डांस का समर्थन नहीं किया जा सकता, जो विभिन्न समुदायों के बीच सद्भाव के खिलाफ हो.

बुधवार की शाम कॉलेज में हुआ था कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम बुधवार की शाम कॉलेज में छात्र संघ के उद्घाटन के दौरान हुआ था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कॉलेज की कुछ छात्रों ने मंच पर चढ़कर बुर्का पहनकर डांस किया.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नेटिजन्स के बीच बहस छिड़ गई. कई लोगों ने कहा कि यह पारंपरिक रूप से मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली पोशाक का 'मजाक' है. बुर्का पहने छात्राओं ने हिंदी फिल्म 'दबंग-2' के गाने '...फेविकोल से' पर डांस किया था.

Advertisement
Advertisement