कर्नाटक के मंगलुरु में ताड़ी उतारने के दौरान नारियल के पेड़ से गिरकर एक शख्स की मौत हो गई. घटना उल्लाल तालुक के उलिया गांव की है. 58 साल के विशंबरन अपने घर के नजदीक ताड़ी उतारने के लिए नारियल के पेड़ पर चढ़े थे. तभी उनका पैर फिसला और वो पेड़ से नीटे गिर गए. परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची. उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसे मृतक के परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Kanpur: अंगीठी बनी काल... ठंड से बचने के लिए जलाई थी आग, सुबह कमरे में मिली 3 लाशें
हाल ही में यूपी के श्रावस्ती से ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. यहां लकड़ी काटने पेड़ पर चढ़े एक युवक की पेड़ से गिरकर मौत हो गई थी. कोतवाली क्षेत्र भिनगा के पटना खरगौरा का रहने वाला प्रमोद कुमार (25) 14 जनवरी की सुबह पेड़ पर लकड़ी तोड़ने के लिए चढ़ा था. तभी उसका पैर फिसला और वह नीचे आ गिरा. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इससे पहले यूपी के ही ललितपुर में पेड़ पर चढ़कर पत्तियां काट रहे किसान की गिरने से मौत हो गई थी. घटना टुडियन इलाके की थी. यहां 60 साल का किसान गणेशा पालतू बकरियों के खाने के लिए एक पेड़ से पत्तियां तोड़ रहा था. तभी पैर फिसलने से वह पेड़ से गिर गया. गंभीर रूप से घायल किसान को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.