कर्नाटक के मंगलुरु में हुए ब्लास्ट में आरोपी शारिक, जाकिर नाइक के वीडियो से प्रभावित था. वह जाकिर के वीडियो को मुनीर, यासीन, ज़ाबी और अन्य लोगों के साथ साझा करता था ताकि उन्हें कट्टरपंथी बनाया जा सके. शिवमोगा पुलिस ने पुष्टि की थी कि वह उन्हें कट्टरपंथी बनाने के लिए जाकिर नाइक समेत ISIS और मुस्लिम प्रभावी धर्मगुरुओं के पीडीएफ, वीडियो और ऑडियो साझा करता था.
पुलिस ने बम विस्फोट मामले में शारिक का मोबाइल फोन जब्त किया था, उसमें जाकिर नाइक के वीडियो मिले हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन वीडियो को वे टेलीग्राम, सिग्नल, वायर, इंस्टाग्राम, एलिमेंट आदि के जरिए शेयर करते थे. वो जाकिर नाइक को देश को समझाने और देश के खिलाफ जंग छेड़ने वाले वीडियो भेजता था.
आतंकी संगठन IRC ने ली जिम्मेदारी
इससे पहले आतंकी संगठन इस्लामिक रेसिस्टेंस काउंसिल (IRC) ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी. संगठन की ओर से कहा गया है कि उसके एक 'मुजाहिद भाई मोहम्मद शारिक' ने कादरी में हिंदू मंदिर पर हमला करने का प्रयास किया था. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है कि 'हम इस्लामिक रेसिस्टेंस काउंसिल (IRC) संदेश देना चाहते हैं कि हमारे भाई मोहम्मद शारिक ने मंगलुरु में भगवा आतंकियों के गढ़ कादरी (साउथ कन्नड जिले में) में हिंदुत्व मंदिर पर हमला करने का प्रयास किया था.' इसमें आगे लिखा है कि हालांकि ये ऑपरेशन अपने उद्देश्यों को पूरा नहीं कर पाया, फिर भी हम इसे रणनीतिक रूप से सफलता मानते हैं.
19 नवंबर को हुआ था ब्लास्ट
कर्नाटक के मंगलुरु में जो ब्लास्ट हुआ था, उसे कोयंबटूर की तरह प्लांट किया गया था. बीते 19 नवंबर को ऑटो में सवार यात्री के बैग में प्रेशर कुकर बम रखा हुआ था, जिसमें विस्फोट की वजह से ड्राइवर और यात्री घायल हो गए थे. इस मामले में मुख्य आरोपी भी यात्री ही है. उसके पास से जो आधार कार्ड में मिला है, वह किसी दूसरे शख्स का है. पुलिस ने उस शख्स का पता लगा लिया है.
क्या थी पूरी घटना?
मंगलुरु शहर में ऑटो रिक्शा में शनिवार की शाम करीब 5 बजे ब्लास्ट हुआ था. बताया जा रहा है कि एक इलाके में मकान का निर्माण कार्य चल रहा था. उसी मकान के पास आकर एक ऑटो रिक्शा रुका. उसके कुछ ही देर बाद तेज विस्फोट हो गया, जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना में ऑटो रिक्शा ड्राइवर और यात्री घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था. पहले पुलिस ने बताया था कि यात्री के बैग में आग लगने की वजह से विस्फोट हुआ. मौके पर पहुंची एफएसएल और स्पेशल टीम ने साक्ष्य जुटाए थे.