बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को 2600 किलो आम (Mangoes) भेजे हैं. अधिकारियों के हवाले से बांग्लादेशी न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी. आमों की यह खेप बांग्लादेश से ट्रकों के जरिए आई, जिसमें 260 पेटियों में ये आम रखे हुए थे. रविवार दोपहर को ट्रकों ने बॉर्डर पार किया था.
रंगपुर जिले में होने वाली प्रसिद्ध 'हरिभंगा' आम की किस्म को बेनापोल चेकपॉइंट के जरिए बॉर्डर के पार भेजा गया था. यह गिफ्ट ऐसे समय में आया है जब बांग्लादेश वैक्सीन की दूसरी खुराक की डिलीवरी में देरी को लेकर थोड़ा निराश है.
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, बेनापोल सीमा शुल्क के उपायुक्त अनुपम चकमा ने बताया, ''प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गर्मजोशी से मौसमी फल को दोनों देशों के बीच दोस्ती के स्मृति चिन्ह के रूप में भेजा है.'' कोलकाता में बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर के फर्स्ट सेक्रेट्री मोहम्मद समीउल कादर ने दूसरी तरफ आमों को प्राप्त किया.
यह भी पढ़ें: डॉक्टरों के बलिदान को PM मोदी ने किया नमन, बोले- कोरोना का खतरा अभी गया नहीं
रिपोर्ट्स के अनुसार, गिफ्ट की यह खेप नई दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री और कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को सभी रीति-रिवाजों और बंदरगाह की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद भेजी जाएगी.
बांग्लादेशी मीडिया ने यह भी बताया कि हसीना ने पूर्वोत्तर असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों को आम भेजने की योजना बनाई है, जिनमें से सभी बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करते हैं.