scorecardresearch
 

मणिपुर विधानसभा का सत्र 28 फरवरी से, कैबिनेट मीटिंग में इन मुद्दों पर लगी मुहर

मणिपुर विधानसभा का सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा. राज्य कैबिनेट की बुलाई गई मीटिंग में यह फैसला किया गया है. इस दौरान पुलिस कमांडो का भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दी गई है. वीडीएफ कर्मियो की नियुक्ति को भी एक साल के लिए बढ़ाने की मंजूरी दी गई है.

Advertisement
X
28 फरवरी से मणिपुर विधानसभा सत्र
28 फरवरी से मणिपुर विधानसभा सत्र

मणिपुर विधानसभा का सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा. राज्य कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. 12वें मणिपुर विधानसभा का यह पांचवां सत्र होगा. इस सत्र में कुछ अहम फैसले होने वाले हैं. कैबिनेट ने कमजोर क्षेत्रों में तैनात मणिपुर पुलिस कमांडो और अन्य राज्य बलों के लिए भत्ते में  बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. मणिपुर पुलिस कमांडो के भत्ते में तत्काल प्रभाव से 5000 रुपये की बढ़ोतरी किए जाने को मंजूरी दी गई है.

Advertisement

मणिपुर कैबिनेट ने फैसले किया है कि संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित अन्य राज्य बलों के भत्ते में 3000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. राज्य कैबिनेट के प्रवक्ता मंत्री सपम रंजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैबिनेट में सात लिस्टेड एजेंडे रखे गए और तीन अनलिस्टेड भी जोड़े गए हैं. पांचवें सत्र में राज्यपाल का भी अभिभाषण भी शामिल होगा.

ये भी पढ़ें: मणिपुर में महत्वपूर्ण फैसले लेने की तैयारी कर रहा है केंद्र, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले CM बीरेन सिंह

कैबिनेट में इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

कैबिनेट ने मणिपुर राज्य महिला आयोग के नियमों पर भी चर्चा की है. कैबिनेट ने सुरक्षा बलों विशेषकर सीएपीएफ, सेना, एआर को भी एक्स ग्रेशिया मुआवजे के लिए शामिल करने की मंजूरी दी है, जो राज्य में सेवा दे रहे हैं.

Advertisement

नियुक्ति एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला

कैबिनेट ने मणिपुर नाम और स्थान विधेयक को भी अप्रूव किया है. इनके अलावा वीडीएफ कर्मियो की नियुक्ति को 1 अप्रैल 2024 से बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया है. मसलन, नियुक्ति प्रक्रिया की अवधि को एक साल के लिए बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी की असली परीक्षा बंगाल प्रवेश के साथ शुरू होगी

किसानों-कर्मचारियों को लेकर भी हुए निर्णय

एक कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हिंसा के कारण राज्य में किसान खेती नहीं कर सके, इसलिए कैबिनेट ने पहले चरण में मुआवजे के लिए 3483 आवेदकों की सिफारिश की. कैबिनेट ने मुआवजे का 80% किरायेदार को और 20% मालिक को देने का भी फैसला किया. किसानों को 18.91 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे. मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने एसएसए के तहत अनुबंध के आधार पर 742 कर्मचारियों की भर्ती करने का भी निर्णय लिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement